भोजपुरः केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज को लेकर देशभर के राजनीतिक दल प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर बिहार की अध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष रेणु सिंह ने एक वीडियो जारी करके 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को देशवासियों के लिए एक धोखा बताया है.
'लोगों के पास नहीं हैं पैसे'
कांग्रेस नेता रेणु सिंह ने कहा कि आर्थिक पैकेज का मतलब आर्थिक सहायता, ना की कर्ज देना होता है. उन्होंने कहा कि इस महामारी में कोई भी लघु और कुटीर उद्योग कर्ज नहीं लेंगे. उन्हें पता है कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं
'लघु और कुटीर उद्योग वाले नहीं लेंगे कर्ज'
किसान कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि लघु और कुटीर उद्योग वाले रामदेव बाबा, नीरव मोदी के परिवार से नहीं है. जिनका हजारों करोड़ का कर्ज माफ कर दिया जाता है और इनका बिजनेस अच्छे से फलता-फूलता रहता है.
'झूठ बोल रही सरकार'
रेणु सिंह ने कहा कि जनता को रात दिन झूठ बोलकर सरकार आंकड़ों के जाल में उलझा रही है. जहां पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ने में उलझा हुआ है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोयला खदान और 6 हवाई अड्डे बेचने की घोषणा कर दी.