ETV Bharat / state

कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर, पारा पहुंचा पांच डिग्री

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:47 AM IST

बिहार वासियों को अगले चार दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पछुआ हवा की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

भोजपुर
कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर

भोजपुर: जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. ठंड से निजात पाने के लिए ज्यादातर लोग घर में ही दुबके रहे. लगातार तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ती जा रही है. अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें...बिहार में जारी हैं ठंड का कहर, शीतलहर के साथ वर्षा होने की संभावना

बिहार में कड़ाके की ठंड लगातार जारी
मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड तरह जारी रहेगी. घर में कोई रूम हीटर तो कोई अलाव ताप का ठंड से निजात पाने की कोशिश में जुटा है. सबसे खराब हालात स्टेशन परिसर में रमन मैदान, संस्कृतिक भवन और रिक्शा चालकों की है, जो इतनी ठंड में भी 2 जून की रोटी के लिए रिक्शा खींच रहे हैं. ज्यादातर लोग चाय की दुकान पर चाय की चुस्की लेते देखे गए जा रहे हैं. चाय दुकानदार ने बताया कि बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. वहीं सदर अस्पताल सहित कई सरकारी कार्यालयों में लोग अलाव जलाकर ठंड को भगाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें...बिहार में जारी रहेगा ठंड का कहर, अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में छाए रहेंगे बादल और कोहरे

अधिकांश हिस्सों में छाया रहा घना कोहरा
बिहार के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. पूर्णिया, सुपौल, फारबिसगंज में शीत दिवस रहा तो वही पटना, गया, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा और देहरी में भी कोल्ड डे देखा गया. बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान भागलपुर में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणी असोम और उड़ीसा में चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. जिसके प्रभाव से बिहार में आने वाले अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, बिहार में कड़ाके के ठंड भी पड़ेगी. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी होने की संभावना है.

भोजपुर: जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. ठंड से निजात पाने के लिए ज्यादातर लोग घर में ही दुबके रहे. लगातार तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ती जा रही है. अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें...बिहार में जारी हैं ठंड का कहर, शीतलहर के साथ वर्षा होने की संभावना

बिहार में कड़ाके की ठंड लगातार जारी
मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड तरह जारी रहेगी. घर में कोई रूम हीटर तो कोई अलाव ताप का ठंड से निजात पाने की कोशिश में जुटा है. सबसे खराब हालात स्टेशन परिसर में रमन मैदान, संस्कृतिक भवन और रिक्शा चालकों की है, जो इतनी ठंड में भी 2 जून की रोटी के लिए रिक्शा खींच रहे हैं. ज्यादातर लोग चाय की दुकान पर चाय की चुस्की लेते देखे गए जा रहे हैं. चाय दुकानदार ने बताया कि बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. वहीं सदर अस्पताल सहित कई सरकारी कार्यालयों में लोग अलाव जलाकर ठंड को भगाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें...बिहार में जारी रहेगा ठंड का कहर, अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में छाए रहेंगे बादल और कोहरे

अधिकांश हिस्सों में छाया रहा घना कोहरा
बिहार के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. पूर्णिया, सुपौल, फारबिसगंज में शीत दिवस रहा तो वही पटना, गया, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा और देहरी में भी कोल्ड डे देखा गया. बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान भागलपुर में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणी असोम और उड़ीसा में चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. जिसके प्रभाव से बिहार में आने वाले अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, बिहार में कड़ाके के ठंड भी पड़ेगी. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.