भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में एनडीए के बड़े नेता एड़ी-चोटी का दम लगा रहे है. इसी कड़ी में भोजपुर की धरती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक साथ चुनावी दौरा किया. दोनों ने आरा के तरारी विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार कौशल विद्यार्थी और जगदीशपुर की जेडीयू उम्मीदवार कुसुम लता कुशवाहा के लिए प्रचार किया.
गिनवाई कार्यकाल की उपलब्धियां
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पिछले 15 सालों का अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई. नीतीश कुमार ने सड़क, बिजली, नाली-गली और अपराध नियंत्रण को अपनी सरकार की उपलब्धि बताया.
केंद्र के बीजेपी सरकार की तारीफ
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की भी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है, उससे भी बिहार को बहुत फायदा हुआ है. केंद्र सरकार बिहार में कई योजनाएं चला रही है, जो राज्य की जनता के लिए वरदान साबित हुआ. वहीं तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि अनुभव की कमी की वजह से कुछ लोग अटपटा बोलते रहते है, लेकिन मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता.
आरजेडी पर हमला
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी केंद्र सरकार से मिल रही मदद का गुणगान किया. आरजेडी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनके 15 साल में बिहार में सिर्फ फिरौती और किडनैपिंग का उद्योग चलता था. अंत में उन्होंने जेडीयू और बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता से अपील की. सुमो ने कहा कि हम काम के लिए वोट मांगने आए हैं.