ETV Bharat / state

भोजपुर: शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

समारोह के अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा ने कहा कि शतरंज खेलने से एकाग्रता प्राप्त होती है, जिससे बच्चे जीवन में ऊंचे से ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करते हैं. देश और राष्ट्र की सेवा करते हैं. इस खेल में दिमागी कसरत होती है. इस खेल को खेलने वाला कभी गलत काम नहीं करता.

bhojpur
शतरंज प्रतियोगिता
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:25 AM IST

भोजपुर: जिले में टाउन प्लस टू हाई स्कूल में शतरंज संघ की ओर से चार दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ. एसके रूंगटा ने शतरंज का चाल चलकर किया. इस प्रतियोगिता में 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं, डॉ. केएन सिन्हा ने प्रतियोगिता की अध्यक्षता की. डॉ. एसके रुंगटा ने कहा कि इस खेल का विस्तार इस जिले में लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि खेल खेलने से जीने की प्रेरणा मिलती है और इंसान अपने जीवन में सफल हो पाता है. उन्होंने शतरंज संघ को हर तरह के आर्थिक सहयोग देने की बात कही.

'एकाग्रता एक आध्यात्म है'
समारोह के अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा ने कहा की शतरंज खेलने से एकाग्रता प्राप्त होती है, जिससे बच्चे जीवन में ऊंचे से ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करते हैं. देश और राष्ट्र की सेवा करते हैं. इस खेल में दिमागी कसरत होती है. इस खेल को खेलने वाला कभी गलत काम नहीं करता. उन्होंने कहा कि 'एकाग्रता एक आध्यात्म है'. अध्यात्म और तपस्या करने से मनुष्य सफल होता है. उन्होंने जिला शतरंज संघ को एक शतरंज की घड़ी देने की घोषणा की.

bhojpur
शतरंज खेलते प्रतिभागी

100 खिलाड़ियों ने लिया भाग
संघ के सचिव डॉ. मो. सैफ ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 100 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. इंटर स्कूल शतरंज और सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र का मैच गुरुवार की सुबह होगा. उदघाटन समारोह में जय सिन्हा, फिरोज आलम, धर्मेन्द्र सिंह, एकता सिंह, माउंट लिट्रा के राहुल कुमार, संभावना के दीपक, विजय कुमार, समीर श्रीवास्तव, शमशाद आलम, कुंदन कुमार मौजूद रहे.

शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

निर्णायक मंडल के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे-

अंडर-10 ओपन ग्रुप- अनुभव कुमार ओझा ने मो. रेहान को, रत्नेश भारद्वाज ने आर्यन कुमार को, शौर्य आनंद ने आशीष कुमार को, असगर हुसैन ने रुद्र प्रताप आनंद को हराया. जबकि तमन्ना तरसवी और हिमांषु कुमार के बीच बाजी ड्रा रही.

अंडर-14 ओपन ग्रुप- सक्षम श्रेयांश ने रत्नेश भारद्वाज को, आशीष कुमार ने रौशन राज को, आदर्श कुमार ने रिषभ सिन्हा को, नीरव विशाल ने सूरज भी राठौर को, शुभम राज ने मो. हसन को हराया. जबकि तिग्मांशु और प्रतीक के बीच बाजी ड्रा रही. प्रतिष्ठा श्रीवास्तव ने माधुरी गोयल को, मनी मंजुल ने साक्षी रानी को हराया.

सीनियर ओपन ग्रुप- सुधांशु रंजन ने सहजाद आलम को, हिमांशु रंजन ने मो. हसन को, विजय भाई ने नीरव विशाल को, निधि कुमारी ने सक्षम श्रेयांश को, अकबर हुसैन ने रणबीर कुमार को, शुभम राज ने हर्षित प्रभाकर को, राज मोर्य ने अदिति सिंह को हराया.

भोजपुर: जिले में टाउन प्लस टू हाई स्कूल में शतरंज संघ की ओर से चार दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ. एसके रूंगटा ने शतरंज का चाल चलकर किया. इस प्रतियोगिता में 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं, डॉ. केएन सिन्हा ने प्रतियोगिता की अध्यक्षता की. डॉ. एसके रुंगटा ने कहा कि इस खेल का विस्तार इस जिले में लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि खेल खेलने से जीने की प्रेरणा मिलती है और इंसान अपने जीवन में सफल हो पाता है. उन्होंने शतरंज संघ को हर तरह के आर्थिक सहयोग देने की बात कही.

'एकाग्रता एक आध्यात्म है'
समारोह के अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा ने कहा की शतरंज खेलने से एकाग्रता प्राप्त होती है, जिससे बच्चे जीवन में ऊंचे से ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करते हैं. देश और राष्ट्र की सेवा करते हैं. इस खेल में दिमागी कसरत होती है. इस खेल को खेलने वाला कभी गलत काम नहीं करता. उन्होंने कहा कि 'एकाग्रता एक आध्यात्म है'. अध्यात्म और तपस्या करने से मनुष्य सफल होता है. उन्होंने जिला शतरंज संघ को एक शतरंज की घड़ी देने की घोषणा की.

bhojpur
शतरंज खेलते प्रतिभागी

100 खिलाड़ियों ने लिया भाग
संघ के सचिव डॉ. मो. सैफ ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 100 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. इंटर स्कूल शतरंज और सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र का मैच गुरुवार की सुबह होगा. उदघाटन समारोह में जय सिन्हा, फिरोज आलम, धर्मेन्द्र सिंह, एकता सिंह, माउंट लिट्रा के राहुल कुमार, संभावना के दीपक, विजय कुमार, समीर श्रीवास्तव, शमशाद आलम, कुंदन कुमार मौजूद रहे.

शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

निर्णायक मंडल के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे-

अंडर-10 ओपन ग्रुप- अनुभव कुमार ओझा ने मो. रेहान को, रत्नेश भारद्वाज ने आर्यन कुमार को, शौर्य आनंद ने आशीष कुमार को, असगर हुसैन ने रुद्र प्रताप आनंद को हराया. जबकि तमन्ना तरसवी और हिमांषु कुमार के बीच बाजी ड्रा रही.

अंडर-14 ओपन ग्रुप- सक्षम श्रेयांश ने रत्नेश भारद्वाज को, आशीष कुमार ने रौशन राज को, आदर्श कुमार ने रिषभ सिन्हा को, नीरव विशाल ने सूरज भी राठौर को, शुभम राज ने मो. हसन को हराया. जबकि तिग्मांशु और प्रतीक के बीच बाजी ड्रा रही. प्रतिष्ठा श्रीवास्तव ने माधुरी गोयल को, मनी मंजुल ने साक्षी रानी को हराया.

सीनियर ओपन ग्रुप- सुधांशु रंजन ने सहजाद आलम को, हिमांशु रंजन ने मो. हसन को, विजय भाई ने नीरव विशाल को, निधि कुमारी ने सक्षम श्रेयांश को, अकबर हुसैन ने रणबीर कुमार को, शुभम राज ने हर्षित प्रभाकर को, राज मोर्य ने अदिति सिंह को हराया.

Intro:भोजपुर
जिला मुख्यालय के टाउन प्लस टू हाई स्कूल में भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय भोजपुर जिला इंटर स्कूल और सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन नेत्र चिकित्सक डॉ. एसके रूंगटा ने शतरंज का चाल चलकर किया. स्वागत संघ के सचिव डॉ. मो. सैफ, अध्यक्षता डॉ. केएन सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन रंजन कुमार सिन्हा ने की.Body:
मुख्य अतिथि डॉ. एसके रुंगटा ने कहा कि इस खेल का विस्तार इस जिले में लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा खेल खेलने से जीने की प्रेरणा मिलती है और इंसान अपने जीवन में सफल हो पाता है. उन्होंने शतरंज संघ को हर तरह के आर्थिक सहयोग देने की बात कही. समारोह के अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा ने कहा की शतरंज खेलने से एकाग्रता प्राप्त होती है, जिससे बच्चे जीवन में ऊंचा से ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करते हैं. देश और राष्ट्र की सेवा करते हैं. इस खेल से दिमागी कसरत होती है. इस खेल को खेलने वाला कभी आतंकवादी या गलत काम नहीं करता. एकाग्रता एक आध्यात्म है. अध्यात्म और तपस्या करने से मनुष्य सफल होता है. उन्होंने जिला शतरंज संघ को एक शतरंज की घड़ी देने की घोषणा की. विशेष अतिथि अल हाफिज कॉलेज के सचिव शाहिद अलीम ने अपने संबोधन में शतरंज संघ को हर तरह के सहयोग देने की बात कही.Conclusion:
निर्णायक मंडल अर्जुन उपाध्याय, शुभम पांडेय, रंजन कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे.
अन्डर-10 ओपन ग्रुप अनुभव कुमार ओझा ने मो. रेहान को रत्नेश भारद्वाज ने आर्यन कुमार को
शौर्य आनंद ने आशीष कुमार को,
असगर हुसैन ने रुद्र प्रताप आनंद को हराया. जबकि तमन्ना तरसवी और हिमांषु कुमार के बीच बाजी ड्रा रही.
अंडर-14 ओपन सक्षम श्रेयांश ने रत्नेश भारद्वाज को, आशीष कुमार ने रौशन राज को, आदर्श कुमार ने रिषभ सिन्हा को, नीरव विशाल ने सूरज भी राठौर को, शुभम राज ने मो. हसन को हराया. जबकि तिग्मांशु और प्रतीक के बीच बाजी ड्रा रही. अंडर-14 बालिका वर्ग प्रतिष्ठा श्रीवास्तव ने माधुरी गोयल को, मनी मंजुल ने साक्षी रानी को हराया. सीनियर ओपन ग्रुप
सुधांशु रंजन ने सहजाद आलम को,
हिमांशु रंजन ने मो. हसन को,
विजय भाई ने नीरव विशाल को,
निधि कुमारी ने सक्षम श्रेयांश को, अकबर हुसैन ने रणबीर कुमार को, शुभम राज ने हर्षित प्रभाकर को, राज मोर्य ने अदिति सिंह को हराया.
संघ के सचिव डॉ. मो. सैफ ने बताया कि इस टूनामेंट में लगभग सौ शतरंज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इंटर स्कूल शतरंज और सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र का मैच गुरुवार की सुबह होगा. उदघाटन समारोह में जय सिन्हा, फिरोज आलम, धर्मेन्द्र सिंह, एकता सिंह, माउंट लिट्रा के राहुल कुमार, संभावना के दीपक, विजय कुमार, समीर श्रीवास्तव, शमशाद आलम, कुंदन कुमार आदि उपस्थित रहे.

बाइट:- डॉ केएन सिन्हा व संघ के सचिव डॉ मो.सैफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.