भोजपुर: कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में आग लगने से 27 झोपड़िया जलकर राख हो गई है. बता दें कि आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. आग इतना भीषण था कि घर में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया है.
इसे भी पढ़ें: भोजपुर: अगलगी में करीब 12 बीघे में लगी गेंहू की फसल जलकर खाक
चिंगारी से लगी आग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फसलों की कटनी करने गांव के लोग खेत गए हुए थे. तभी बांध के समीप गुजर रहे 11,000 वोल्ट की तार से चिंगारी निकलने लगी. इस चिंगारी से सत्यनारायण बिंद के घर आग लग गई. गर्मी की तपती धूप और तेज हवा ने करीब 25 घर को देखते ही देखते राख में बदल दिया. ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
![घर में लगी आग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bhjp-01-fireinvillage-2020-bh10050_05042021113855_0504f_1617602935_48.jpg)
कई लोगों का घर जलकर राख
प्रशासन के आदेश के बाद दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. लेकिन तब तक आग से जलकर सब कुछ खाक हो चुका था. इस अगलगी की घटना में सोहरा बिन टोली के शिवरतन बिंद, छोटू बिंद, हरे राम बिंद आदि लोगों का घर जलकर राख हो गया.
![घर में लगी आग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11283637_872_11283637_1617605552413.png)
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी के किसानों पर आग का कहर, 20 बीघे की फसल जलकर हुई राख
मुआवजा प्रदान करने की मांग
सोहरा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता भीम सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि स्थानीय ग्रामीणों के जले हुए घरों का निरीक्षण करें. साथ ही उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को पॉलीथिन शीट और खाने के राशन उपलब्ध कराया जाए. बता दें कि प्रखंड प्रशासन के कर्मी पीड़ितों की सूची बनाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित लोगों का सूची तैयार कर रहे है.