आरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी से पूछते थे कि राम मंदिर कब बनेगा, उनको जवाब मिल गया है. 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य समारोह होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में रामलला को स्थापित करेंगे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर मुस्लिम समाज में अफवाह फैलाने और भड़काने का आरोप लगाया.
'मोदी भाईजान पर करें भरोसा': शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बदरुद्दीन अजमल और असदउद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि 22 जनवरी को ट्रेन में मुस्लिमों के ना चढ़ें और घर में रहने की अपील बहुत आपत्तिजनक है. वहीं भारत की तमाम मस्जिद पर खतरे की बात करना गलत है. सच तो ये है कि भारत में जितनी धार्मिक आजादी है, उतनी कहीं नहीं है. लिहाजा मेरी अपील है कि इन भड़काऊ भाईजान पर नहीं, सिर्फ मोदी भाईजान पर भरोसा करना चाहिए.
"बदरुद्दीन अजमल का ये कहना कि 22 जनवरी को ट्रेन में मुस्लिम ना चढ़ें और घर में रहें, ये बहुत आपत्तिजनक बयान है. वहीं असदउद्दीन ओवैसी का कहना कि भारत की तमाम मस्जिद खतरे में है, बिल्कुल गलत है. भारत में जितनी धार्मिक आजादी है, उतनी कहीं नहीं है. इसलिए मेरी अपील है कि इन भड़काऊ भाईजान पर नहीं मोदी भाईजान पर भरोसा करें"- सैयद शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी पर भी शाहनवाज का तंज: बीजेपी नेता ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के राम मंदिर पर दिए गए बयान को हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़ बताया है. उन्होंने कहा कि अगर मंदिर जाने से कोई लाभ नही मिलता तो खुद पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी क्यों गए थे? उनको लालू यादव से ट्यूशन लेने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
'नीतीश राम के वंशज और लालू कृष्ण के वंशज, दोनों को जाना चाहिए अयोध्या', बिहार BJP अध्यक्ष का बयान
पौराणिक समय से ही शुभ कार्यों में विघ्न डालते आ रहे हैं 'असुर', तेजस्वी यादव भी वही - मनोज तिवारी
'मैं तो कृष्ण भक्त हूं वृंदावन जाता हूं', अयोध्या जाने के सवाल पर बोले तेज प्रताप
'मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर देश नहीं', अल्पसंख्यक को मनाने के लिए अररिया पहुंचे शहनवाज हुसैन