ETV Bharat / state

बिहार में चौके-छक्कों की बजाए मैदान में बरसने लगी लाठियां - file complaint

कोईलवर में भोजपुर और बक्सर के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. खेल शुरु होने से पहले एक नई टीम आई जो खुद को असली भोजपुर की टीम बताती है. टीम का कहना है कि उसके पास मान्यता प्राप्त है. दूसरी खेल रही भोजपुर की टीम फर्जी है.

आगजना व प्रदर्शन करते खिलाड़ी व समर्थक
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 5:06 PM IST

आरा: बिहार के भोजपुर जिले में खेल का मैदान देखते ही देखते अचानक अखाड़े में तब्दील हो गया. क्रिकेट के मैदान में छक्के और चौकों की बजाय लाठियां बरसने लगी. मामला कोईलवर का है, यहां बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा हेमन ट्रॉफी टुर्नामेंट के लीग मैच का आयोजन किया गया था. यह मैच भोजपुर और बक्सर के बीच खेला जाना था. मैच शुरु होने से पहले अचानक एक भोजपुर की टीम खेल रही दूसरी भोजपुर टीम को फर्जी करार देते हुए हंगामा करने लगी.

धरना-प्रदर्शन करते खिलाड़ी

भीड़ ने किया सड़क जाम
वैसे, हंगामा होने के बाबजूद मैच में रुकावट नहीं आई. वहीं खुद को मान्यता प्राप्त बताने वाली भोजपुर टीम को क्रिकेट एसोसिएशन में बातचीत करने के लिए कहा गया. इस घटना से नाराज दूसरी टीम के खिलाड़ियों व समर्थकों ने कोईलवर के आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. गुस्साई भीड़ ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा करना शुरु कर दिया.

पुलिस ने दिया आश्वासन
पुलिस की काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया. वहीं पुलिस ने खिलाड़ियों को शांत करवाकर वापस भेज दिया. खिलाड़ियोंकी शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

आरा: बिहार के भोजपुर जिले में खेल का मैदान देखते ही देखते अचानक अखाड़े में तब्दील हो गया. क्रिकेट के मैदान में छक्के और चौकों की बजाय लाठियां बरसने लगी. मामला कोईलवर का है, यहां बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा हेमन ट्रॉफी टुर्नामेंट के लीग मैच का आयोजन किया गया था. यह मैच भोजपुर और बक्सर के बीच खेला जाना था. मैच शुरु होने से पहले अचानक एक भोजपुर की टीम खेल रही दूसरी भोजपुर टीम को फर्जी करार देते हुए हंगामा करने लगी.

धरना-प्रदर्शन करते खिलाड़ी

भीड़ ने किया सड़क जाम
वैसे, हंगामा होने के बाबजूद मैच में रुकावट नहीं आई. वहीं खुद को मान्यता प्राप्त बताने वाली भोजपुर टीम को क्रिकेट एसोसिएशन में बातचीत करने के लिए कहा गया. इस घटना से नाराज दूसरी टीम के खिलाड़ियों व समर्थकों ने कोईलवर के आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. गुस्साई भीड़ ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा करना शुरु कर दिया.

पुलिस ने दिया आश्वासन
पुलिस की काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया. वहीं पुलिस ने खिलाड़ियों को शांत करवाकर वापस भेज दिया. खिलाड़ियोंकी शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

भोजपुर/कृष्णा/खिलाड़ियों का हंगामा

एंकर---भोजपुर जिले में  खेल का मैदान अचानक अखाड़ा बन गया और देखते ही देखते मारपीट और लाठी चार्ज होने लगा। दरअसल मामला कोईलवर का है जहाँ बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के द्वारा हेमन ट्रॉफी टूर्नामेंट के लीग मैच भोजपुर और बक्सर के मैच खेला जाने वाला था। तभी एक और भोजपुर की क्रिकेट टीम ने खेल रहे टीम को फर्जी करार देते हुए हंगामा करने लगी।हंगामे के बाद भी मैच चलता रहा और दूसरे टीम को एसोसिएसन में बात करने के लिए कहा गया।वहीं इस घटना से नाराज दूसरे टीम के खिलाड़ियों ने कोईलवर में आरा पटना मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए हंगामा करने लगे।काफी देर तक पुलिस के साथ नोकझोक के बाद किसी तरह से जाम को खुलवाया गया और खिलाड़ियों को शांत करवाकर वापस भेज दिया गया।वहीं खिलाड़ियों  के कंप्लेन पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.