भोजपुर: बिहार में इस बार किसकी सरकार बनती है ये जानने के लिए 10 नवंबर का इंतजार करना पड़ेगा, जब ईवीएम का पिटारा खुलेगा. भोजपुर में स्ट्रांग रुम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
स्ट्रांग रुम की निगरानी
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सीआईएसएफ, बीएमपी और बिहार पुलिस के जवान लगे हुए हैं ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके. जिला प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर है. वही राजनीतिक दल भी अपने स्तर से निगरानी कर रहे हैं. कार्यकर्ता 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखे हुए हैं.
10 नवंबर को मतगणना
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए सात टेबल बनाये जाएंगे. बाजार समिति में बने मतगणना परिसर में सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. मेडिकल टीम आपात स्थिति के लिए जीवन रक्षक दवाओं के साथ मतगणना समाप्ति तक मौजूद रहेंगी. वही मतगणना परिसर में विपरीत स्थिति से निपटने के लिए फायर बिग्रेड की एक टीम को वाहन सहित मतगणना समाप्ति तक रहने का निर्देश जारी किया गया.