ETV Bharat / state

Bhojpur News: घर पर चल रही थी शादी की बात, उधर नक्सलियों से लोहा लेते हुए STF जवान गौतम कुमार शहीद - नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद

भोजपुर का एसटीएफ जवान शहीद हो गया है. झारखंड के जगुआर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए एसटीएफ जवान ने वीरता को प्राप्त किया है. जवान का पार्थिव शरीर उसके गांव पहुंचा, जहां सभी उसे नम आंखों से अंतिम सलामी दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर का जवान झारखंड में शहीद
भोजपुर का जवान झारखंड में शहीद
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 3:19 PM IST

भोजपुर में एसटीएफ जवान शहीद

भोजपुर: बिहार के शाहपुर का रहना वाला एसटीएफ में कार्यरत जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है. आज सुबह शहीद जवान गौतम कुमार के शव को पैतृक गांव लाया गया. जहां शहीद के अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. बलिदानी जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही विशेष वाहन से पैतृक गांव भोजपुर के शाहपुर थाना के रंडाडीह गांव पहुंचा तो 'वीर गौतम अमर रहे.. जब तक सुरज चांद रहेगा, गौतम तेरा नाम रहेगा..' के नारे से गुंज उठा.

पढ़ें-Independence Day 2023: तिरंगा यात्रा निकालकर उरी में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी को दी श्रद्धांजलि

नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ जवान: वर्तमान में गौतम कुमार झारखंड के जगुआर (एसटीएफ) में हवलदार के पद पर कार्यरत था. झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा जिला के टोंटा थाना के तुम्बा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में गौतम कुमार शहीद हो गए. जिसके बाद भोजपुर जिले के सपूत गौतम का पार्थिव शरीर आज सुबह राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव लाया गया.

व‍िधायक-अफसरों ने दी श्रद्धांजलि: इस दौरान शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत कई अफसरों ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इधर सपूत के शव आने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर एकत्रित हो गई. सभी इस घटना से काफी गम में नजर आए.

तिरंगा लेकर पार्थिव शरीर की अगवानी में खड़े थे लोग: इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक दारोगा अमित कुमार और एक हवलदार गौतम कुमार शहीद हो गए. सब इंस्पेक्टर को सात-आठ और हवलदार को चार गोली लगने की सूचना है. जगुआर का मुख्यालय रांची में है. बलिदान हुए दारोगा पलामू जिले के बताए जा रहे हैं. वहीं जवान के गांव के लोग रात से ही शव आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इधर, बलिदान हुए जवान गौतम के पार्थिव शरीर आने को लेकर गांव के लोग अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर अगवानी में खड़े थे.

शादी की चल रही थी बात: जवान के पिता ज्वाला पासवान भी झारखंड पुलिस में कार्यरत थे, लेकिन बीमारी के कारण वर्ष 2013 में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद गौतम की नौकरी अनुकंपा के आधार पर बाल सिपाही के पद पर वर्ष 2015 में हुई थी. गौतम की एक बहन रिंकु कुमारी हैं. भाई युगराज पासवान, गुलशन पासवान व मोहित पासवान है. नक्सलियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए हवलदार गौतम की अभी शादी नहीं हुई थी. हालांकि रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही थी.

भोजपुर में एसटीएफ जवान शहीद

भोजपुर: बिहार के शाहपुर का रहना वाला एसटीएफ में कार्यरत जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है. आज सुबह शहीद जवान गौतम कुमार के शव को पैतृक गांव लाया गया. जहां शहीद के अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. बलिदानी जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही विशेष वाहन से पैतृक गांव भोजपुर के शाहपुर थाना के रंडाडीह गांव पहुंचा तो 'वीर गौतम अमर रहे.. जब तक सुरज चांद रहेगा, गौतम तेरा नाम रहेगा..' के नारे से गुंज उठा.

पढ़ें-Independence Day 2023: तिरंगा यात्रा निकालकर उरी में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी को दी श्रद्धांजलि

नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ जवान: वर्तमान में गौतम कुमार झारखंड के जगुआर (एसटीएफ) में हवलदार के पद पर कार्यरत था. झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा जिला के टोंटा थाना के तुम्बा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में गौतम कुमार शहीद हो गए. जिसके बाद भोजपुर जिले के सपूत गौतम का पार्थिव शरीर आज सुबह राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव लाया गया.

व‍िधायक-अफसरों ने दी श्रद्धांजलि: इस दौरान शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत कई अफसरों ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इधर सपूत के शव आने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर एकत्रित हो गई. सभी इस घटना से काफी गम में नजर आए.

तिरंगा लेकर पार्थिव शरीर की अगवानी में खड़े थे लोग: इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक दारोगा अमित कुमार और एक हवलदार गौतम कुमार शहीद हो गए. सब इंस्पेक्टर को सात-आठ और हवलदार को चार गोली लगने की सूचना है. जगुआर का मुख्यालय रांची में है. बलिदान हुए दारोगा पलामू जिले के बताए जा रहे हैं. वहीं जवान के गांव के लोग रात से ही शव आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इधर, बलिदान हुए जवान गौतम के पार्थिव शरीर आने को लेकर गांव के लोग अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर अगवानी में खड़े थे.

शादी की चल रही थी बात: जवान के पिता ज्वाला पासवान भी झारखंड पुलिस में कार्यरत थे, लेकिन बीमारी के कारण वर्ष 2013 में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद गौतम की नौकरी अनुकंपा के आधार पर बाल सिपाही के पद पर वर्ष 2015 में हुई थी. गौतम की एक बहन रिंकु कुमारी हैं. भाई युगराज पासवान, गुलशन पासवान व मोहित पासवान है. नक्सलियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए हवलदार गौतम की अभी शादी नहीं हुई थी. हालांकि रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.