भोजपुरः बिहार के आरा में पूर्व वार्ड पार्षद महेन्द्र सिंह के 38 वर्षीय पुत्र प्रॉपर्टी डीलर शशीकांत सिंह उर्फ विक्की की हत्या (Property Dealer Murder In Bhojpur)कर दी गई थी. अपराधियों ने 11 नवंबर को भोजपुर नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा पेट्रोल पंप के समीप अंजाम दिया गया. भोजपुर पुलिस ने विक्की हत्याकांड का खुलासा (Bhojpur Property Dealer Vicky Murder Case Disclosed ) कर दिया. वारदात में शामिल 5 सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भोजपुर एसपी संजय कुमार ने बताया कि सुपारी देने वाले कि भी पहचान कर ली गई लेकिन अभी और साक्ष्य जुटाए जा रहे है. इसलिए उस व्यक्ति के नाम का खुलासा अभी नहीं किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-आरा में पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों से भूना, बेटे की मौके पर ही मौत
"जमीन विवाद में विक्की हत्याकांड की घटना को अंजाम दिलाया गया है. यह हत्याकांड पुलिस के लिए एक गुथी सुलझाने जैसा केस था. ना हत्या के कारण के बारे में पुलिस को जानकारी थी ना ही हत्या में शामिल आरोपियों का कोई सुराग था. मृतक के परिजनों को भी कोई खास जानकारी नहीं थी. जिस वजह से पुलिस के लिए ये केस चैलेंजिग था. इस केस में वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा ज्यादा मदद ली गई, पांच आरोपी पकड़े गए हैं. सभी आरा के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें से कई को राज्य के बाहर से गिरफ्तार किए गये हैं." -संजय कुमार, भोजपुर एसपी
आरा-पटना हाइवे पर हुई थी विक्की की हत्याः बता दें कि 11 नवंबर की सुबह आरा-पटना हाइवे पर धनुपरा के समीप अपराधियों ने विक्की को गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी और अनुसंधान कर रही थी. पुलिस हत्या के कारण का सुराग नहीं मिल पा रहा था. करीब 8 दिन बाद रविवार को पुलिस के हाथ सफलता हाथ लगी. वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद पुलिस ने पांच सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. हालांकि सुपारी देने वाला व्यक्ति अभी भी पुलिस को गिरफ्त से बाहर है.
पढ़ें-पटना में दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग, गोलीबारी में एक की मौत