भोजपुर: बाढ़ के खतरे को देखते हुए भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों की टीम के साथ बड़हरा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर सभी को आवंटित पंचायतों में निर्धारित काम को निपटाने का निर्देश दिया.
एंबुलेंस से लैस डॉक्टरों की टीम तैनात
जिलाधिकारी ने बैठक कर पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराया कि बड़हरा के सरैया हाई स्कूल में बाढ़ आपदा का बेस कैंप बनाया गया है. कैंप के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में बड़हरा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को संयुक्त रूप से दायित्व दे दी गई है. कैंप कार्यालय में आवश्यक दवाओं, एंबुलेंस और वाटर एंबुलेंस से लैस डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई है और उन्हें बाढ़ प्रभावित गांवों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया है.
'5000 पॉलिथीन शीट्स की व्यवस्था'
जिलाधिकारी ने बताया कि बड़हरा अंचल के लोगों की सुविधाओं के लिए 22 शरण स्थली, 5000 पॉलिथीन शीट्स और 145 नाव अनुबंधित है. अंचलाधिकारी बड़हरा को प्रभावित क्षेत्र के गांव में जरूरत के मुताबिक नाव मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत ना हो. इसके अतिरिक्त प्रखंड कार्यालय में भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका सम्पर्क नंबर- 7667127700, 7759987511, और 8986377439 है.
'हर शाम होगी ब्रीफिंग'
जिलाधिकारी ने बड़हरा क्षेत्र में तैनात कर्मियों की हर शाम ब्रीफिंग करने का निर्देश डीडीसी/ अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया है. जिलाधिकारी बड़हरा प्रखंड के नेकनाम टोला सहित कई अन्य गांवों में इनफ्लेटबुल नाव से एनडीआरएफ और अधिकारियों की टीम के साथ दौरा किया और लोगों का हाल-चाल पूछा. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को ग्रामीणों से लगातार संपर्क बनाए रखने की हिदायत दी. जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त माधव कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हरा सुशील कुमार, अंचलाधिकारी बड़हरा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.