ETV Bharat / state

भोजपुर : धूमधाम से मनाया गया भैया दूज, बहनों ने की भाइयों के दीर्घायु की कामना - भोजपुर में भैया दूज

भैया दूज के अवसर पर बहनें अपने जीभ पर कांटा चुभाकर अपने भाई के ऊपर आने वाले हर विघ्न को स्वयं ग्रहण करती हैं और उनके सुखमय जीवन की कामना करती हैं.

भैया दूज
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 2:33 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 3:03 PM IST

भोजपुर: जिले में मंगलवार को भैया दूज का त्योहार पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. जहां बहनों ने अपने भाई के दीर्घायु होने की मंगलकामना की.

भाइयों के लिए की जाती हैं कामनाएं
मौके पर बहनों ने गोबर का घर बनाकर उसकी पूजा-अर्चना की और उसमें रखे मिठाई को प्रसाद के रूप में अपने भाई को खिलाया. इसके अलावा चने को भी कूटकर उन्होंने अपने भाई को खिलाया. इसके साथ बहनों ने अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी. महिलाओं का कहना है कि बहनें अपने जीभ पर कांटा चुभाकर अपने भाई के ऊपर आने वाले हर विघ्न को स्वयं ग्रहण करती हैं और उनके सुखमय जीवन की कामना करती हैं.

पूरे प्रखंड में मनाया गया भैया दूज का त्योहार

पूरे जिले में मनाया गया भाई दूज
जिले के कोइलवर, सन्देश, बड़हरा, बिहियां, शाहपुर, पिरो, तरारी, पिरो, जगदीशपुर, उदवंतनगर, चरपोखरी, गड़हनी, सहार आदि इलाकों में भैया दूज का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया.

भोजपुर: जिले में मंगलवार को भैया दूज का त्योहार पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. जहां बहनों ने अपने भाई के दीर्घायु होने की मंगलकामना की.

भाइयों के लिए की जाती हैं कामनाएं
मौके पर बहनों ने गोबर का घर बनाकर उसकी पूजा-अर्चना की और उसमें रखे मिठाई को प्रसाद के रूप में अपने भाई को खिलाया. इसके अलावा चने को भी कूटकर उन्होंने अपने भाई को खिलाया. इसके साथ बहनों ने अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी. महिलाओं का कहना है कि बहनें अपने जीभ पर कांटा चुभाकर अपने भाई के ऊपर आने वाले हर विघ्न को स्वयं ग्रहण करती हैं और उनके सुखमय जीवन की कामना करती हैं.

पूरे प्रखंड में मनाया गया भैया दूज का त्योहार

पूरे जिले में मनाया गया भाई दूज
जिले के कोइलवर, सन्देश, बड़हरा, बिहियां, शाहपुर, पिरो, तरारी, पिरो, जगदीशपुर, उदवंतनगर, चरपोखरी, गड़हनी, सहार आदि इलाकों में भैया दूज का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया.

Intro:भैया-दूज पूरे जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया

भोजपुर
भाई -बहनके अटूट प्रेम का त्योहार भैया-दूज मंगलवार को पूरे जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. मौके पर बहनों ने अपने भाई के दीर्घायु होने की मंगलकामना की. इस त्योहार में प्राचीन परंपराओं की स्पष्ट झलक दिखाई पड़ती है.Body:मौके पर बहनों द्वारा गोबर का घर बनाकर उसकी पूजा अर्चना की जाती है तथा उसमें रखे मिठाई को प्रसाद के रूप में अपने भाई को खिलाया जाता है. साथ ही साथ चने को कूटकर उसे भी अपने भाई को खिलाने का रिवाज है. इस दौरान बहनों द्वारा अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी आरती उतारी जाती है. बहनें इस मौके पर अपने भाई को रुई से बने आकर्षक माला पहनाकर उनके दीर्घायु होने की कामना करती है.Conclusion:जिले के कोइलवर, सन्देश, बड़हरा, बिहियां, शाहपुर, पिरो, तरारी,पिरो, जगदीशपुर, उदवंतनगर, चरपोखरी, गड़हनी,सहार आदि सहित जिला मुख्यालय आरा इलाकों में भी यह त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. हालांकि अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग रिवाज भी हैं. कुछ स्थानों पर मान्यता यह है कि बहनें अपने जीभ पर कांटा चुभोकर यह प्रदर्शित करती हैं कि वे अपने भाई के उपर आनेवाली हर विघ्न बाधाओं को स्वयं ग्रहण कर लेती हैं और अपने भाई को सुखमय जिन्दगी जीने की दुआएं देती हैं.
Last Updated : Oct 29, 2019, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.