भोजपुर (बड़हरा): जिले के बड़हरा प्रखंड अर्न्तगत कृष्णागढ़ थाना में रविवार को नए थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने योगदान दिया. योगदान देते ही नए थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के सीमा, बैंक और एटीएम इत्यादि का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार नए कृष्णागढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार 2009 बैच के दारोगा हैं. इन्होंने भोजपुर में सबसे पहले तरारी थाना में अपना योगदान दिया था. तरारी थाना से पहले औरंगाबाद के गोह थाना में थाना अध्यक्ष के पद पर थे. अरविंद कुमार ने सबसे पहले औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना में अपना योगदान दिया था. इसके बाद कशमा, पौथू और एनटीपीसी खैरा, इत्यादि थानों में थाना अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- विस के 100 साल पूरे होने पर बोले माननीय- 'अतीत गौरवपूर्ण है, कई फैसले देश के लिए बने नजीर'
अमन चैन और क्षेत्र को शराब मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता
इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि लोगों को अमन चैन दिलाना और शराब मुक्त क्षेत्र बनाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. आपसी सौहार्द के साथ पुलिस-पब्लिक मैत्री को मजबूती दिया जाएगा.