बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : भोजपुर जिले में आने वाली आरा विधानसभा सीट पर पिछली बार 2015 का चुनाव बड़ा दिलचस्प रहा था. जेडीयू ने यहां बीजेपी को मात्र 666 वोटों से हराया था. इस बार दोनों पार्टियां एक साथ चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं.
आरा विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ भी कहा जा सकता है. यहां बीजेपी ने 2000 से 2015 तक राज किया. इसको देखते हुए एनडीए में हुई सीट शेयरिंग के तहत ये सीट बीजेपी को दी गई.
- आरा विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की बात करें तो यहां कुल 3 लाख 23 हजार 597 मतदाता हैं.
- इनमें 1 लाख 66 हजार 365 पुरुष मतदाता हैं.
- वहीं, 1 लाख 48 हजार 846 महिला मतदाता हैं.
BJP-CPI में होगी कड़ी टक्कर!
एनडीए ने इस बार आरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी को उतारा है. दूसरी ओर महागठबंधन से ये टिकट सीपीआई को दी गई है. चुनावी मैदान में आरएलएसपी और जाप के प्रत्याशी भी हुंकार भरते दिखाई दे रहे हैं.
पार्टी | उम्मीदवार का नाम |
BJP | अमरेंद्र प्रताप सिंह |
CPI | कयामुद्दीन अंसारी |
JAP | ब्रजेश कुमार सिंह |
RLSP | प्रवीण कुमार सिंह |