भोजपुर: जिले के जगदीशपुर अनुमंडल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जन्म देने के महज 24 घंटे के अंदर एक मां ने नवजात को झाड़ी में फेंक दिया(Mother threw the newborn in the bush). नवजात की हालत नाजुक है. मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला के पास का है. यहां पेट्रोल पंप के पास झाड़ी है. बुधवार की सुबह जब किसान काम करने खेत की ओर जा रहे थे, उसी समय कपड़े में लिपटा झाड़ी में पड़ा एक बच्ची दिखी.
जन्म 24 घंटे के अंदर फेंका गया झाड़ी में : लोगों ने स्थानीय थाने और अनुमंडल अस्पताल को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल नवजात बच्ची को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया.वहां से डॉक्टर ने बच्ची को तत्काल आरा सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में रेफर कर दिया. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दयानंद ने बताया कि लगता है कि उस शिशु का जन्म 24 घंटे के अंदर हुआ है. डॉक्टर ने बताया कि शिशु की हालत नाजुक बनी है.
ये भी पढ़ें :- झाड़ियों में मिला नवजात, मातृत्व की छांव देने आगे आई एक महिला
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी : डॉक्टर दयानंद ने बताया कि वह समय से पहले पैदा हुई लगती है. बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है. पुलिस इस विषय में गहन छानबीन में लगी है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक नवजात के माता-पिता की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें :- रोहतास: सड़क किनारे झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुन पहुंचे लोग