आरा: पिछले दिनों लगातार जेल में हुई छापेमारी और जेल से बरामद अवैध सामानों के मामले में सिपाही और अधिकारी को सस्पेंड किया गया था. अब इस कड़ी में आरा जेल के जेल अधीक्षक संदीप कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया.अपराधियों से सांठ-गांठ (Jail Superintendent in collusion with criminals) के आरोप में आरा के जेल अधीक्षक संदीप कुमार को निलंबित किया गया है. जेल अधीक्षक संदीप कुमार निलंबन पर राज्यपाल की भी स्वीकृति मिल गई है. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डीएम को अधिकृत किया गया है. डीएम राजकुमार ने जिला भूअर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश को जेल का प्रभार सौंपा है. निलंबन अवधि के दौरान उनका गया मुख्यालय केंद्र कारा निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें : IPS आदित्य कुमार और दयाशंकर अप्रैल 2023 तक रहेंगे निलंबित
डीएम और एसपी ने जेल में की थी छापेमारी : बता दें कि शाहपुर में पिछले दिनों हुए पूर्व नगर अध्यक्ष मंटू सुनार की हत्या के बाद जांच पड़ताल में बात सामने आई थी कि हत्या का षडयंत्र जेल से रचा गया था. भोजपुर डीएम और एसपी ने जेल में छापेमारी की थी. छापेमारी में 45 मोबाइल बरामद किए गए थे. उस समय जेल अधीक्षक के द्वारा जेलर एवं कक्षपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. अब डीएम के रिपोर्ट के बाद भोजपुर जिले के मंडल कारा के जेल अधीक्षक को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
जेल में दबंग बंदी करते हैं संचालन : कारा एवं सुधार सेवा गृह विभाग के संयुक्त सचिव रजनीश कुमार सिंह के हस्ताक्षर से निर्गत आदेश में कहा गया है कि छापेमारी से पूर्व केंद्रीय कारा बक्सर के अधीक्षक ने पांच नवंबर को मंडल कारा आरा का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें ज्ञात हुआ था कि जेल में बंदी धनजी यादव एवं विनोद यादव का प्रभाव कारा प्रशासन को प्रभावित करने में है. इन बंदियों का इतना दुष्प्रभाव है कि कक्षपाल संवर्ग भी कारा के अन्दर अपने प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करने में पूर्णतः सफल नहीं होते हैं. दबंग कैदियों द्वारा कारा का संचालन किया जा रहा है. बेड चार्ज के नाम पर अवैध वसूली, कैंटीन के सामानों का अधिक दर पर बिक्री, कमजोर बंदियों को प्रताड़ित करने का कार्य किया जाता है.
जेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था : कुछ दिन पूर्व जेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें एक पूजा के दौरान कुछ कुख्यात अपराधी को जेल अधीक्षक सम्मानित कर रहे हैं और अपराधी उनको सम्मानित कर रहे है. जिले के हिस्ट्रीशीटर के साथ ऐसा वीडियो सामने आने पर हर तरफ जेल अधीक्षक की मिलीभगत की चर्चा होने लगी थी.