भोजपुर: बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. इसके साथ ही किसी भी तरह के डर, भय, प्रभाव या प्रलोभन से मतदाताओं को मुक्त रखने को लेकर स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है.
सघन चेकिंग अभियान
जिले में नगद, शराब, अस्त्र-शस्त्र और विस्फोटक सामग्री इत्यादि की आवाजाही रोकने के लिए 30 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. इस पर दंडाधिकारी और सशस्त्र बल के पुलिस पदाधिकारी और वीडियो ग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी 30 चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान 24 घंटे चलाया जा रहा है.
21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन
इसी प्रकार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश अनुसार विधानसभा वार कुल 21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है, जो प्राप्त शिकायतों के आलोक में औचक रूप से छापेमारी करेगी. वहीं जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कुल 6 प्राथमिकी दर्ज की गई है.