ETV Bharat / state

Accident In Bhojpur: रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान ट्रैक पर फंसी स्कॉर्पियो, जोरदार टक्कर से उड़े परखच्चे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 7:52 PM IST

भोजपुर में बड़ा हादसा (Accident In Bhojpur) होने से टल गया. चलती ट्रेन के आगे स्कॉर्पियो आ गई थी, जिस वजह से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हालांकि गनीमत रही कि कोई इस घटना में हताहत नहीं हुआ है. चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है.

भोजपुर में हादसा
भोजपुर में हादसा

आरा: बिहार के भोजपुर में रेलवे ट्रैक पर स्कॉर्पियो आने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मुगलसराय रेल मंडल के आरा-सासाराम रेल खण्ड पर भोजपुर जिले के उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के भूपौली क्रासिंग पर ट्रेन और स्कार्पियो की टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में ड्राइवर को चोटें आईं लेकिन वह मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Bhojpur News: भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

ट्रेन की चपेट में आई स्कॉर्पियो: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ और उदवंंतनगर पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया. स्कॉर्पियो की तलाशी पर पुलिस को रमेश यादव, कसाप के नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ है. मौके पर पहुंचे उदवंंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 13250- भभुआ पटना इंटरसिटी सासाराम से आरा की ओर जा रही थी. भूपौली गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी स्कॉर्पियो रेलवे ट्रैक पर फंस गई, उसी समय ट्रेन आ गई.

रेलवे ट्रैक पर फंसी गाड़ी: स्कॉर्पियो का गेट लॉक हो जाने से ड्राइवर उसी में फंसा रही. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का गेट खुला गया. ट्रेन ने स्कॉर्पियो के पीछे से बायीं ओर टक्कर मारी, जिससे गाड़ी बिजली पोल से टकराकर दूर जा गिरी. हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक ट्रेन रूकती और आसपास के लोग जुटते ड्राइवर वहां से भाग निकला. ट्रैक पर खड़ी स्कॉर्पियो ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

"तेज रफ्तार से स्कॉर्पियों रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह ट्रैक पर फंस गई. उसी समय ट्रेन भी आ गई. हालांकि ड्राइवर किसी तरह से वहां से भाग निकला लेकिन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई"- चश्मदीद

आरा: बिहार के भोजपुर में रेलवे ट्रैक पर स्कॉर्पियो आने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मुगलसराय रेल मंडल के आरा-सासाराम रेल खण्ड पर भोजपुर जिले के उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के भूपौली क्रासिंग पर ट्रेन और स्कार्पियो की टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में ड्राइवर को चोटें आईं लेकिन वह मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Bhojpur News: भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

ट्रेन की चपेट में आई स्कॉर्पियो: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ और उदवंंतनगर पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया. स्कॉर्पियो की तलाशी पर पुलिस को रमेश यादव, कसाप के नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ है. मौके पर पहुंचे उदवंंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 13250- भभुआ पटना इंटरसिटी सासाराम से आरा की ओर जा रही थी. भूपौली गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी स्कॉर्पियो रेलवे ट्रैक पर फंस गई, उसी समय ट्रेन आ गई.

रेलवे ट्रैक पर फंसी गाड़ी: स्कॉर्पियो का गेट लॉक हो जाने से ड्राइवर उसी में फंसा रही. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का गेट खुला गया. ट्रेन ने स्कॉर्पियो के पीछे से बायीं ओर टक्कर मारी, जिससे गाड़ी बिजली पोल से टकराकर दूर जा गिरी. हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक ट्रेन रूकती और आसपास के लोग जुटते ड्राइवर वहां से भाग निकला. ट्रैक पर खड़ी स्कॉर्पियो ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

"तेज रफ्तार से स्कॉर्पियों रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह ट्रैक पर फंस गई. उसी समय ट्रेन भी आ गई. हालांकि ड्राइवर किसी तरह से वहां से भाग निकला लेकिन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई"- चश्मदीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.