भोजपुर: जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने संगठन का 72 वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर के सासाराम रोड स्थित अभाविप कार्यालय में संगठन का झंडा लहराया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय के महादलित बस्ती में एक सौ गरीब लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया.
बता दें कि मास्क को विद्यार्थी परिषद से जुड़ी छात्राओं ने स्वयं बनाया था. वहीं, मास्क वितरण के दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में पीपल का पेड़ लगाया.
छात्र हित के साथ-साथ समजा हित में काम
संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर मोतिहारी से पहुंचे परिषद के वरीय कार्यकर्ता कौशर जहांगीर और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह ने कहा कि संगठन छात्र हित के साथ-साथ समाज हित में भी काम करता है. कोरोना महामारी के समय में संगठन ने पीरो नगर सहित आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच करीब डेढ़ महीने तक सामानों का वितरण किया था.