भोजपुर: उदवंतगर थाना गेट के समीप एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो यवकों को कुचल दिया. जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने थाने में जाकर दी. सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेतरिया मोड़ के समीप फरार बस चालक को गिरफ्तार किया. वहीं, मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई.
यह भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: 20 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव, मदद के लिए कराहती रही पत्नी और बेटियां
उदवंतनगर थाना के समीप बस ने बाइक सवार को कुचला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल कुमार पेशे से दवा विक्रेता का काम करता है. शनिवार सुबह वह इसी सिलसिले में आरा गया हुआ था. वापसी के क्रम में उदवंतनगर थाने के समीप तेज रफ्तार आ रही बस ने बाइक को कुचल दिया. इस हादसे में राहुल की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि बाइक पर बैठा अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.