भोजपुर: देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, बिहार के भोजपुर में भी हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. आरा के ऐतिहासिक रमना मैदान में ध्वजारोहण और परेड का आयोजन किया गया.
भोजपुर के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने आरा के रमना मैदान में झंडोत्तोलन करते हुए परेड को सलामी दी. इस सालर्ष परेड में एमएमपी, जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, भारत स्कॉउट एंड गाइड की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं, कई विभागों ने झांकियां भी निकाली.
मौजूद रहे तमाम आला अधिकारी
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मौके पर एमएलसी राधा चरण सेठ, आरा सदर विधायक अनवर आलम, एसपी,एसडीओ,डीडीसी,एसडीपीओ,समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद रहें. इस दौरान मिठाई बांट खुशी जाहिर की गई.