भोजपुर(कोइलवर): जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के कपिलदेव चौक से अवैध बालू लदी ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुजफ्फरपुर से बालू का अवैध कारोबार करने भोजपुर पहुंचे 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से अवैध बालू का धँधा करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दूसरे जिले के लोग ट्रैक्टर पर ओवरलोडेड बालू लेकर कूलर की तरफ से छपरा मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना के बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई की. जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार और कोइलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने सभी 7 ट्रैक्टर को कोइलवर कपिलदेव चौक पर धर-दबोचा.
नकली दस्तावेज दिखाने पर पुलिस ने पकड़ा
बता दें कि पुलिस को इलाके में लगातार अवैध बालू उठान की जानकारी मिल रही थी. जिला खनन पदाधिकारी ने सभी के खिलाफ कोइलवर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. गिरफ्तार 7 लोगों में चालक के साथ कई ट्रैक्टर मालिक भी बताए जाते हैं. इन लोगों ने बालू का चालान मांगने पर दस्तावेज दिखाया, जांच में वह नकली पाया गया.जिसके बाद सभी लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.