भोजपुरः विजयवाड़ा में 48 दिनो से फंसे 65 बच्चे गुरुवार को आरा पहुंचे है. इन बच्चो के अभिभावकों ने लगभग 16 लाख रुपये खर्च कर अपने बच्चों को विजयवाड़ा से घर बुलाया है. ये सभी बच्चे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के विश्व शांति स्कूल में रह कर पढ़ाई करते हैं.
विजयवाड़ा में फंसे 65 बच्चे पहुंचे अपने घर, अभिभावकों ने 16 लाख रुपये खर्च कर बच्चों को बुलाया घर - विजयवाड़ा में फंसे 65 बच्चे पहुंचे अपने घर
विजयवाड़ा में 48 दिनो से फंसे 65 बच्चे गुरुवार को आरा पहुंचे है. इन बच्चो के अभिभावकों ने लगभग 16 लाख रूपये खर्च कर अपने बच्चों को विजयवाड़ा से अपने घर बुलाया है. ये सभी बच्चे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के विश्व शांति स्कूल में रह कर पढ़ाई करते हैं.
![विजयवाड़ा में फंसे 65 बच्चे पहुंचे अपने घर, अभिभावकों ने 16 लाख रुपये खर्च कर बच्चों को बुलाया घर patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7094110-143-7094110-1588826229623.jpg?imwidth=3840)
patna
भोजपुरः विजयवाड़ा में 48 दिनो से फंसे 65 बच्चे गुरुवार को आरा पहुंचे है. इन बच्चो के अभिभावकों ने लगभग 16 लाख रुपये खर्च कर अपने बच्चों को विजयवाड़ा से घर बुलाया है. ये सभी बच्चे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के विश्व शांति स्कूल में रह कर पढ़ाई करते हैं.