ETV Bharat / state

भोजपुर: वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 6 वाहन भी बरामद - भोजपुर समाचार

जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अन्तरजिला वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को 6 वाहनों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर चोर आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते थे.

6 members of vehicle thief gang arrested
6 शातिर चोर गिरफ्चार
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:37 AM IST

भोजपुर: जिले में वाहन चोरी की घटना दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं जिले में अन्तरजिला वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों के साथ 6 वाहन को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं इस घटना की पुष्टि डीएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान की.
वाहन चोरों का भंड़ाफोड़
अन्तरजिला वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस दौरान अलग-अलग-स्थानों से 6 चोरी की बाइकों के साथ आरोपियोंं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों में सोनू उर्फ छक्का भी पकड़ा गया जो, शातिर चोर है. इसके विरुद्ध चैरी और चरपोखरी थाना में पूर्व में केश दर्ज है. पीरो थाना में पीसी के दौरान डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का पर्दाफााश करने के लिए जिले के नारायणपुर, गड़हनी, चैरी, पवना सहित अन्य स्थानों से पुलिस टीम के नेतृत्व में टीम गठित कया गया था.
बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
इन गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने दो अपाची बाइक, एक काले रंग की स्पेलेंण्डर बाइक, एक हिरो एचिभर बाइक और एक पैशन प्रो बाईक बरामद की है. नारायणपुर थानाध्यक्ष निकुंजभूषण प्रसाद और उनकी टीम ने एचिभर बाईक के साथ तीन चोरों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. इसमें गड़हनी थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र मनीष कुमार के पास से पैशन प्रो बाईक, पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र आदर्श कुमार और चैरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव निवासी रामजी यादव के पुत्र सोनू कुमार उर्फ छक्का को स्पेलेंडर बाईक के साथ पकड़ा गया.
निशानदेह पर तीन अन्य चोरों की गिरफ्तारी
इन चोरों के निशानदेही पर तीन अन्य अभियुक्त को भी पकड़ा गया है. इनमें गड़हनी थाना के डुमरियां गांव निवासी युगल सिंह के पुत्र दरोगा उर्फ राहुल को स्पेलेंडर बाइक, और सियाराम सिंह के पुत्र सुमन कुमार को अपाची बाइक और गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी से संजय प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार को डुमरियां से अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरोह का भंडाफोड करने वाली टीम के नारायणपुर थानाध्यक्ष निकुंजभूषण प्रसाद के अलावा दारोगा शैलेश कुमार, गुरु प्रसाद, सिपाही रामअवध यादव, मयंक कुमार, सत्यम कुमार, चिरंजीव कुमार, करणजीत कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार साव, प्रिंस कुमार प्रियांशु, संतोष को पुरस्कृत करने के लिए एसपी से अनुशंसा होगी.

भोजपुर: जिले में वाहन चोरी की घटना दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं जिले में अन्तरजिला वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों के साथ 6 वाहन को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं इस घटना की पुष्टि डीएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान की.
वाहन चोरों का भंड़ाफोड़
अन्तरजिला वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस दौरान अलग-अलग-स्थानों से 6 चोरी की बाइकों के साथ आरोपियोंं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों में सोनू उर्फ छक्का भी पकड़ा गया जो, शातिर चोर है. इसके विरुद्ध चैरी और चरपोखरी थाना में पूर्व में केश दर्ज है. पीरो थाना में पीसी के दौरान डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का पर्दाफााश करने के लिए जिले के नारायणपुर, गड़हनी, चैरी, पवना सहित अन्य स्थानों से पुलिस टीम के नेतृत्व में टीम गठित कया गया था.
बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
इन गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने दो अपाची बाइक, एक काले रंग की स्पेलेंण्डर बाइक, एक हिरो एचिभर बाइक और एक पैशन प्रो बाईक बरामद की है. नारायणपुर थानाध्यक्ष निकुंजभूषण प्रसाद और उनकी टीम ने एचिभर बाईक के साथ तीन चोरों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. इसमें गड़हनी थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र मनीष कुमार के पास से पैशन प्रो बाईक, पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र आदर्श कुमार और चैरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव निवासी रामजी यादव के पुत्र सोनू कुमार उर्फ छक्का को स्पेलेंडर बाईक के साथ पकड़ा गया.
निशानदेह पर तीन अन्य चोरों की गिरफ्तारी
इन चोरों के निशानदेही पर तीन अन्य अभियुक्त को भी पकड़ा गया है. इनमें गड़हनी थाना के डुमरियां गांव निवासी युगल सिंह के पुत्र दरोगा उर्फ राहुल को स्पेलेंडर बाइक, और सियाराम सिंह के पुत्र सुमन कुमार को अपाची बाइक और गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी से संजय प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार को डुमरियां से अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरोह का भंडाफोड करने वाली टीम के नारायणपुर थानाध्यक्ष निकुंजभूषण प्रसाद के अलावा दारोगा शैलेश कुमार, गुरु प्रसाद, सिपाही रामअवध यादव, मयंक कुमार, सत्यम कुमार, चिरंजीव कुमार, करणजीत कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार साव, प्रिंस कुमार प्रियांशु, संतोष को पुरस्कृत करने के लिए एसपी से अनुशंसा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.