भागलपुर: जिले के सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट में एक युवक गंगा में डूब गया. घटना की सुचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. सूचना पाकर कार्यपालक पदाधिकारी और सीओ शंभू शरण राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एनडीआरफ की टीम को युवक की खोजबीन में लगाया. तलाश की जा रही है.
गंगा में डूबा युवक
वहीं, युवक की पहचान सुल्तानगंज के शिवनंदपुर विशौनी निवासी 18 वर्षीय गुड्डू कुमार के रुप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुड्डू अजगैबीनाथ गंगा घाट में नहाने गया था और इस उसमें डूब गया. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
यह भी पढ़े: बेगूसरायः स्न्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबा एक व्यक्ति, खोजबीन जारी
तलाश में जुटी एनडीआरफ की टीम
घटना के संबंध में सीओ शंभु शरण राय ने बताया कि एक युवक की गंगा में डूबने की सूचना प्राप्त हुई. फिलहाल, एनडीआरफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है.