ETV Bharat / state

भागलपुर: दोस्तों के साथ स्नान करने गया युवक गंगा में डूबा, युवती की मौत - परबत्ता थाना क्षेत्र

नदी की धार में बहने की घटना दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. पहली घटना परबत्ता थाना क्षेत्र की है. जहां एक युवक गंगा नदी की तेज धार में बह गया. जबकि कोसी नदी में एक युवती की डूबकर मौत हो गई.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 12:37 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवारी के अवसर पर गंगा स्नान करने गया एक युवक गंगा नदी में डूब गया. गंगा की तेज धार में लापता हुआ युवक चौसा थाना क्षेत्र अरजपुर सोनबरसा निवासी साधु भगत का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. गंगा में डूबने के दौरान दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग युवक को बचाने की कोशिश करते तब तक वह नदी की तेज धार में बह गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परबत्ता पुलिस को दी.

युवक की तलाश की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुट गई है. हालांकि, घटना के कुछ समय बाद ही युवक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों ने भी कोशिश की. लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका. युवक के डूबने की खबर मिलते ही उसके परिजन भी गंगा घाट पहुंचे. युवक के पिता साधु भगत ने बताया कि गांव में शिव मंदिर है. सोमवारी के अवसर पर वह मंदिर में जल चढ़ाता था. सोमवार की सुबह उनका पुत्र दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए निकला था. हालांकि बेटे को रोका भी, लेकिन वह नहीं माना. परिजनों ने बताया कि सोनू इंटर का छात्र है.

बाढ़ में डूबकर युवती की मौत

वहीं दूसरी घटना कदवा ओपी थाना क्षेत्र के नवीननगर पुनामा झरकावा की है. जहां, अशोक यादव की पुत्री खुशबू कुमारी (14) की मौत सोमवार को कोसी धार में आये बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. खुशबू दसवीं की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि खुशबू झपरू दास टोला स्थित पुलिया पर बैठी थी. अचानक पैर फिसलने से पानी में गिरकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से शव को कोसी नदी की धार से बाहर निकाला गया. कदवा ओपी थाने की पुलिस के साथ एसआई संजय कुमार मौके पर पहुंचे. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया.

भागलपुर(नवगछिया): परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवारी के अवसर पर गंगा स्नान करने गया एक युवक गंगा नदी में डूब गया. गंगा की तेज धार में लापता हुआ युवक चौसा थाना क्षेत्र अरजपुर सोनबरसा निवासी साधु भगत का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. गंगा में डूबने के दौरान दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग युवक को बचाने की कोशिश करते तब तक वह नदी की तेज धार में बह गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परबत्ता पुलिस को दी.

युवक की तलाश की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुट गई है. हालांकि, घटना के कुछ समय बाद ही युवक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों ने भी कोशिश की. लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका. युवक के डूबने की खबर मिलते ही उसके परिजन भी गंगा घाट पहुंचे. युवक के पिता साधु भगत ने बताया कि गांव में शिव मंदिर है. सोमवारी के अवसर पर वह मंदिर में जल चढ़ाता था. सोमवार की सुबह उनका पुत्र दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए निकला था. हालांकि बेटे को रोका भी, लेकिन वह नहीं माना. परिजनों ने बताया कि सोनू इंटर का छात्र है.

बाढ़ में डूबकर युवती की मौत

वहीं दूसरी घटना कदवा ओपी थाना क्षेत्र के नवीननगर पुनामा झरकावा की है. जहां, अशोक यादव की पुत्री खुशबू कुमारी (14) की मौत सोमवार को कोसी धार में आये बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. खुशबू दसवीं की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि खुशबू झपरू दास टोला स्थित पुलिया पर बैठी थी. अचानक पैर फिसलने से पानी में गिरकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से शव को कोसी नदी की धार से बाहर निकाला गया. कदवा ओपी थाने की पुलिस के साथ एसआई संजय कुमार मौके पर पहुंचे. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.