भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया. आनन-फानन में दोनों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर हाल में इलाजरत है. नवगछिया के परबत्ता थाना अंतर्गत एनएच 80 पर विक्रमशिला सेतु मार्ग के गरैया चौक के पास की है. परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: अनियंत्रित ट्रक ने 2 बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
भागलपुर सड़क हादसे में युवक की मौत: बताया जा रहा है की स्कूटी पर दो युवक सवार भागलपुर नवगछिया जा रहे थे. तभी ट्रक के चपेट में आने से दोनों युवक घायल हो गये. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने आयुष को मृत्यु घोषित कर दिया. वहीं स्कूटी सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से मायागंज के लिए रेफर कर दिया गया है. हालांकि विशाल की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है.
ट्रक और स्कूटी में टक्कर: घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया है. कंटेनर का चालक फरार हो गया. वहीं विशाल को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से मायागंज बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं आयुष के पिताजी का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है. वहीं मां का रो-रो कर बुरा हाल है. अस्पताल में बहन बार-बार बेहोश हो जा रही है.