ETV Bharat / state

भागलपुर: युवक ने की आत्महत्या, मानसिक रुप से था बीमार - भागलपुर समाचार

जिले में एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है.

youth committed suicide
युवक ने ती आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:45 PM IST

भागलपुर: जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के मारूफचक निवासी अशोक राम के 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली. अशोक किराना व्यवसायी है. इस घटना की जानकारी होने पर घर वालों ने हबीबपुर थाना पुलिस को जानकारी दी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक ने लगाई फांसी
मृतक के पिता अशोक राम ने बताया कि बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. रांची के कांके स्थित मानसिक अस्पताल से उसका इलाज पिछले आठ सालों से चल रहा था. उन्होंने बताया मंगलवार की रात को करीब 10:30 बजे सभी लोगों ने साथ में खाना खाया. इसके बाद चंदन सोने के लिए दूसरे तल्ले पर स्थित कमरे में चला गया. वहीं 11:00 बजे के करीब लाइट चली गई और घर में इनवर्टर भी नहीं था. इसके बाद अशोक राम अपने बेटे को लेकर छत पर सोने के लिए चले गए. वहीं बुधवार की तड़के जब उनकी नींद खुली तो उनका बेटा बगल में नहीं था.

यूडी केस दर्ज
अशोक राम जब दूसरे तल्ले स्थित कमरे की तरफ गए तो दरवाजा बंद मिला. कमरे के वेंटिलेशन से झांकने पर पता चला कि बेटे ने फंदे से लटक जान दे दी है. उन्होंने फिर अपने बेटे प्रीतम व छोटी बेटी खुशबू को जगाया. इस घटना के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है.

भागलपुर: जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के मारूफचक निवासी अशोक राम के 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली. अशोक किराना व्यवसायी है. इस घटना की जानकारी होने पर घर वालों ने हबीबपुर थाना पुलिस को जानकारी दी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक ने लगाई फांसी
मृतक के पिता अशोक राम ने बताया कि बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. रांची के कांके स्थित मानसिक अस्पताल से उसका इलाज पिछले आठ सालों से चल रहा था. उन्होंने बताया मंगलवार की रात को करीब 10:30 बजे सभी लोगों ने साथ में खाना खाया. इसके बाद चंदन सोने के लिए दूसरे तल्ले पर स्थित कमरे में चला गया. वहीं 11:00 बजे के करीब लाइट चली गई और घर में इनवर्टर भी नहीं था. इसके बाद अशोक राम अपने बेटे को लेकर छत पर सोने के लिए चले गए. वहीं बुधवार की तड़के जब उनकी नींद खुली तो उनका बेटा बगल में नहीं था.

यूडी केस दर्ज
अशोक राम जब दूसरे तल्ले स्थित कमरे की तरफ गए तो दरवाजा बंद मिला. कमरे के वेंटिलेशन से झांकने पर पता चला कि बेटे ने फंदे से लटक जान दे दी है. उन्होंने फिर अपने बेटे प्रीतम व छोटी बेटी खुशबू को जगाया. इस घटना के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.