भागलपुरः जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए धर दबोचा.
खबर के मुताबिक तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी इंदू देवी के घर में घुस आए और गोली चला दी. अपराधियों ने इंदू देवी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसे नहीं देने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल महिला को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपराधियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिएएक स्पेशल टिम का गठन किया गया था. टीम अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. स्थानीय घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अपराधियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है.