ETV Bharat / state

भागलपुर: दूसरे जिलों में फंसी महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया वापस, किया गया होम क्वॉरेंटाइन - Women's ITI College

पुलिस केंद्र और ड्यूटी के दौरान भी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. बैरक में भी पुलिसकर्मियों का बेड डिस्टेंस पर लगाया गया है.

home quarantine
home quarantine
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:20 AM IST

भागलपुर: लॉक डाउन में दूसरे जिलों में फंसी महिला पुलिसकर्मियों को भी भागलपुर लाया गया है. मेडिकल जांच के बाद सभी को होम क्वॉरंटाइन कर दिया गया है.करीब 15 महिला पुलिसकर्मियों को आवास में और 10 महिला पुलिसकर्मियों को आईटीआई कॉलेज में रखा गया है. हालांकि मेडिकल जांच में सभी स्वस्थ पाई गईं हैं, लेकिन एहतियातन सभी को अलग रखा गया है.

25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने ज्वाइन की ड्यूटी
200 पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें क्वॉरंटाइन में रखा गया था. उनमें से 25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने बीते मंगलवार तक ड्यूटी में योगदान दे दिया है. इसके अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मी मेडिकल छुट्टी पर हैं, जो पटना या राज्य के बाहर इलाजरत हैं, और उनके लौटने की संभावना भी कम है. पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरंटाइन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश अधिकारियों ने दिया है. सभी लोगों का बेड भी दो 2 मीटर की दूरी पर लगाया गया है. आधिकारिक स्तर पर इसकी निगरानी भी समय-समय पर की जा रही है. भोजन के लिए महिला आईटीआई कॉलेज में ही मेस खोला गया है.

क्वॉरंटाइन किए गए पुलिसकर्मियों पर विशेष निगरानी
वहीं पुलिस केंद्र और ड्यूटी के दौरान भी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही ड्यूटी से लौटने के बाद पुलिसकर्मियों को गेट पर ही सैनिटाइज के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी गई. बैरक में भी पुलिसकर्मियों का बेड डिस्टेंस पर लगाया गया है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के नेता क्वॉरंटाइन किए गए पुलिसकर्मियों पर विशेष निगरानी रख रहे हैं.

भागलपुर: लॉक डाउन में दूसरे जिलों में फंसी महिला पुलिसकर्मियों को भी भागलपुर लाया गया है. मेडिकल जांच के बाद सभी को होम क्वॉरंटाइन कर दिया गया है.करीब 15 महिला पुलिसकर्मियों को आवास में और 10 महिला पुलिसकर्मियों को आईटीआई कॉलेज में रखा गया है. हालांकि मेडिकल जांच में सभी स्वस्थ पाई गईं हैं, लेकिन एहतियातन सभी को अलग रखा गया है.

25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने ज्वाइन की ड्यूटी
200 पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें क्वॉरंटाइन में रखा गया था. उनमें से 25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने बीते मंगलवार तक ड्यूटी में योगदान दे दिया है. इसके अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मी मेडिकल छुट्टी पर हैं, जो पटना या राज्य के बाहर इलाजरत हैं, और उनके लौटने की संभावना भी कम है. पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरंटाइन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश अधिकारियों ने दिया है. सभी लोगों का बेड भी दो 2 मीटर की दूरी पर लगाया गया है. आधिकारिक स्तर पर इसकी निगरानी भी समय-समय पर की जा रही है. भोजन के लिए महिला आईटीआई कॉलेज में ही मेस खोला गया है.

क्वॉरंटाइन किए गए पुलिसकर्मियों पर विशेष निगरानी
वहीं पुलिस केंद्र और ड्यूटी के दौरान भी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही ड्यूटी से लौटने के बाद पुलिसकर्मियों को गेट पर ही सैनिटाइज के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी गई. बैरक में भी पुलिसकर्मियों का बेड डिस्टेंस पर लगाया गया है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के नेता क्वॉरंटाइन किए गए पुलिसकर्मियों पर विशेष निगरानी रख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.