ETV Bharat / state

भागलपुर: गर्भपात कराने के लिए दबाव बना रहा पति, न्याय के लिए थाना पहुंची महिला - भागलपुर में गर्भपात के लिए जबरदस्ती

भागलपुर में गर्भपात कराने के लिए दबाव बना रहे पति के खिलाफ महिला ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता को पहले से दो बेटी है.

bhagalpur
थाना पहुंची महिला
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:29 PM IST

भागलपुर: ईशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले नितेश कुमार सिंह अपनी पत्नी अभिलाषा सिंह की बेटी होने की आशंका पर जबरदस्ती गर्भपात कराना चाहते हैं. पत्नी के गर्भवती होने के बाद से ससुराल वालों ने प्रताड़ित करते हुए गर्भवती अभिलाषा सिंह को घर से बाहर निकाल दिया है. जिसके बाद पीड़िता न्याय की गुहार लेकर कभी ईशाकचक थाने तो कभी भागलपुर एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही है.

महिला थाने पहुंची पीड़िता
पीड़िता 4 दिन से थाना में भटक रही है. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है. पीड़िता थक हार कर बुधवार को फिर महिला थाने पहुंची. जहां उन्होंने महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता को पहले से दो बेटी है.

गर्भपात कराने के लिए दबाव
आवेदन में पति नितेश पर पीड़िता अभिलाषा ने आरोप लगाया है कि वह पहले भी बेटी होने की आशंका पर गर्भपात करा चुका है. अभी अभिलाषा 4 महीने की गर्भवती है. अभिलाषा ने बताया कि शादी के बाद से पति पहले तो दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. दो बेटी अभी है. फिर से जब मैं गर्भवती 4 महीने पहले हुई. जिसके बाद से पति और ससुराल वाले गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने लगे.

घर से निकाला बाहर
पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले और पति का कहना है कि फिर से बेटी होगी. इसलिए अब बेटी नहीं चाहिए. इसलिए गर्भपात करा लो. गर्भपात कराने के लिए डॉक्टर के पास लेकर भी गये. डॉक्टरों ने गर्भपात करने से मना कर दिया. जिसके बाद से दोबारा दूसरे डॉक्टर के पास जाने के लिए कहने लगे. नहीं जाने के कारण लगातार मारपीट करने लगे और घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया.

एसएसपी को दिया आवेदन
पीड़िता ने कहा कि इस बात की शिकायत पहले भी हमने थाने में की थी. लेकिन फिर जब दोबारा मारपीट किया जाने लगा, तो बीते शनिवार को फिर से इशाकचक थाने गई. जब वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो, एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इस बात की जानकारी दी. फिर एसएसपी कार्यालय ने इशाकचक थाने में फॉरवर्ड कर दिया और मामला फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया. बुधवार को 3 दिन बाद फिर मैं महिला थाने शिकायत लेकर आई हूं.

साल 2014 में हुई थी शादी
इस बारे में कैमरे के सामने कुछ भी आकर कहने से इनकार करते हुए महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि पीड़ित का आवेदन लिया गया है. उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. जांच की जा रही है. अभिलाषा का मायके बांका जिले के बाबूपुर है. रामखेलावन सिंह की इकलौती बेटी हैं. रामखेलावन सिंह एक प्राइवेट शिक्षक हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी 7 मार्च 2014 को इशाकचक के रहने वाले नंद किशोर सिंह के बेटे नितेश के साथ धूमधाम से की थी.

वित्त विभाग से सेवानिवृत्ति हैं सास
शादी के बाद अभिलाषा और नितेश के 4 साल की यशस्वी और एक साल की निक्की बेटी है. नितेश सिंह आदमपुर स्थित भारत गैस एजेंसी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. जबकि सास मंजू देवी वित्त विभाग से सेवानिवृत्ति हैं.

भागलपुर: ईशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले नितेश कुमार सिंह अपनी पत्नी अभिलाषा सिंह की बेटी होने की आशंका पर जबरदस्ती गर्भपात कराना चाहते हैं. पत्नी के गर्भवती होने के बाद से ससुराल वालों ने प्रताड़ित करते हुए गर्भवती अभिलाषा सिंह को घर से बाहर निकाल दिया है. जिसके बाद पीड़िता न्याय की गुहार लेकर कभी ईशाकचक थाने तो कभी भागलपुर एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही है.

महिला थाने पहुंची पीड़िता
पीड़िता 4 दिन से थाना में भटक रही है. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है. पीड़िता थक हार कर बुधवार को फिर महिला थाने पहुंची. जहां उन्होंने महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता को पहले से दो बेटी है.

गर्भपात कराने के लिए दबाव
आवेदन में पति नितेश पर पीड़िता अभिलाषा ने आरोप लगाया है कि वह पहले भी बेटी होने की आशंका पर गर्भपात करा चुका है. अभी अभिलाषा 4 महीने की गर्भवती है. अभिलाषा ने बताया कि शादी के बाद से पति पहले तो दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. दो बेटी अभी है. फिर से जब मैं गर्भवती 4 महीने पहले हुई. जिसके बाद से पति और ससुराल वाले गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने लगे.

घर से निकाला बाहर
पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले और पति का कहना है कि फिर से बेटी होगी. इसलिए अब बेटी नहीं चाहिए. इसलिए गर्भपात करा लो. गर्भपात कराने के लिए डॉक्टर के पास लेकर भी गये. डॉक्टरों ने गर्भपात करने से मना कर दिया. जिसके बाद से दोबारा दूसरे डॉक्टर के पास जाने के लिए कहने लगे. नहीं जाने के कारण लगातार मारपीट करने लगे और घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया.

एसएसपी को दिया आवेदन
पीड़िता ने कहा कि इस बात की शिकायत पहले भी हमने थाने में की थी. लेकिन फिर जब दोबारा मारपीट किया जाने लगा, तो बीते शनिवार को फिर से इशाकचक थाने गई. जब वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो, एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इस बात की जानकारी दी. फिर एसएसपी कार्यालय ने इशाकचक थाने में फॉरवर्ड कर दिया और मामला फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया. बुधवार को 3 दिन बाद फिर मैं महिला थाने शिकायत लेकर आई हूं.

साल 2014 में हुई थी शादी
इस बारे में कैमरे के सामने कुछ भी आकर कहने से इनकार करते हुए महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि पीड़ित का आवेदन लिया गया है. उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. जांच की जा रही है. अभिलाषा का मायके बांका जिले के बाबूपुर है. रामखेलावन सिंह की इकलौती बेटी हैं. रामखेलावन सिंह एक प्राइवेट शिक्षक हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी 7 मार्च 2014 को इशाकचक के रहने वाले नंद किशोर सिंह के बेटे नितेश के साथ धूमधाम से की थी.

वित्त विभाग से सेवानिवृत्ति हैं सास
शादी के बाद अभिलाषा और नितेश के 4 साल की यशस्वी और एक साल की निक्की बेटी है. नितेश सिंह आदमपुर स्थित भारत गैस एजेंसी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. जबकि सास मंजू देवी वित्त विभाग से सेवानिवृत्ति हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.