ETV Bharat / state

भागलपुर : कार ने ऑटो को मारी टक्कर, एक महिला की मौत

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 5:14 PM IST

भागलपुर में कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. वहीं कई महिलाएं घायल हो गईं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

bhagalpur
कार ने ऑटो को मारी टक्कर

भागलपुर (नवगछिया): नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशुराउत सेतू रेलवे ओवर ब्रिज के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार ने ऑटो सवार महिलाओं को रौंद दिया. जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. उसकी पहचान कदुआ के प्रताप नगर निवासी साधारण सिंह की पत्नी कमली देवी के रूप में हुई है.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
मौके पर गश्ती करते हुए पुलिस टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस से और कुछ को अपनी जीप में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. उनमें कुछ गंभीर स्थिति वाले मरीज को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.

इलाज के दौरान मौत
कदवा प्रताप नगर से ऑटो रिजर्व कर सभी महिलाएं गंगा स्नान के लिए महादेवपुर घाट जा रही थी. तभी एक अनजान कार ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी. ऑटो के परखच्चे उड़ गए और चालक समेत सभी महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. इलाज के दौरान कमली देवी की मौत हो गई.

कार चालक फरार
घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे ढोलबज्जा थाना अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और अज्ञात वाहन चालक के ऊपर केस दर्ज कर दिया गया है.

भागलपुर (नवगछिया): नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशुराउत सेतू रेलवे ओवर ब्रिज के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार ने ऑटो सवार महिलाओं को रौंद दिया. जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. उसकी पहचान कदुआ के प्रताप नगर निवासी साधारण सिंह की पत्नी कमली देवी के रूप में हुई है.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
मौके पर गश्ती करते हुए पुलिस टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस से और कुछ को अपनी जीप में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. उनमें कुछ गंभीर स्थिति वाले मरीज को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.

इलाज के दौरान मौत
कदवा प्रताप नगर से ऑटो रिजर्व कर सभी महिलाएं गंगा स्नान के लिए महादेवपुर घाट जा रही थी. तभी एक अनजान कार ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी. ऑटो के परखच्चे उड़ गए और चालक समेत सभी महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. इलाज के दौरान कमली देवी की मौत हो गई.

कार चालक फरार
घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे ढोलबज्जा थाना अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और अज्ञात वाहन चालक के ऊपर केस दर्ज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.