भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सरेआम एक महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या (Woman hacked To Death In Bhagalpur) कर दी गई. महिला बाजार से अपने घर लौट रही थी, कि बदमाश ने पहले धक्का मारकर उसे गिरा दिया और फिर उसके अंगों को काट दिया. इधर, मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने मृतक के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग (BJP On Bhagalpur Murder Case) की है.
यह भी पढ़ें: शकिल मियां गिरफ्तार : सिरफिरे ने महिला के हाथ, पैर, स्तन काटकर की थी हत्या
हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक पीरपैंती थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल के पास शनिवार देर शाम नीलम देवी अपने पुत्र के साथ घर जा रही थी. तभी पहले से घात लगाए बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले से महिला अचानक गिर गई और उसके बाद उसके हाथ-पैर काट डाले. मृतक के पति का आरोप है कि उसके स्तन तक पर वार किया गया. भागलपुर के पुलिस अधीक्षक बाबूराम (Bhagalpur SSP Babu Ram) ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा दो लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बीजेपी ने उठाया सरकार पर सवाल: इधर, इस घटना पर भाजपा भड़क गई है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद (Bihar BJP spokesperson Nikhil Anand) ने कहा कि नीतीश सरकार दोषी को संरक्षण देने की बजाय फांसी दें. बिहार सरकार इस सांप्रदायिक घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर पीड़िता के परिवार को एक करोड़ मुआवजा दे. आनंद ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अपराध की सामान्य घटना है या साम्प्रदायिक उन्माद? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इसका जवाब जरूर देना चाहिए.
एक करोड़ मुआवजा देने की मांग: निखिल आनंद ने भागलपुर कि इस नृशंस घटना के दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी करने, स्पीडी ट्रायल कर फांसी की सजा देने की मांग की. साथ ही कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार इस जघन्य सांप्रदायिक घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पीड़िता को एक करोड़ मुआवजा अविलंब दें.