भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अब्बजूगंज काली मंदिर के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. पूरी घटना सुल्तानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग पर घटी. बताया गया है कि 50 वर्ष की महिला सुनीता देवी सुबह 4 बजे अब्बजूगंज काली मंदिर में पूजा करने से पहले मंदिर को धोने के लिए सड़क पार कर चापाकल से पानी लेने के लिए जा रही थी, तभी भागलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचल दिया.
जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई, आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सबसे पहले इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में सुबह उसकी मौत हो गई.
मृतक के भतीजा सूरज साह ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान पिकअप वैन ने कुचल दिया. जिसके बाद इलाज के लिए पहले सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर में इलाज के क्रम में आज सुबह मौत हो गई.