ETV Bharat / state

ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

भागलपुर में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटों तक सड़क जामकर प्रदर्शन किया.

ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 5:57 PM IST

भागलपुर : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के पास अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने ट्रक के साथ तोड़फोड़ भी की.

रामनवमी पूजा में होने जा रही थी शामिल
घटना के बारे में मृतक महिला के पति निरंजन शर्मा ने बताया कि वे लोग रामनवमी पूजा में शामिल होने तुलसीपुर गांव के लिए निकले थे. जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु पथ की ओर कुछ दूर बढ़े ही थे कि एक अनियंत्रित ट्रक सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी पत्नी बाइक से नीचे गिर कर टेरक के पहिये के नीचे चली गई. इस घटना में उसकी मृत्यु हो गई.

ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत

बेसहारा हुए बच्चे
रीता के मौत के बाद उसका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. निरंजन शर्मा अक्सर काम पर रहते हैं ऐसे में पूरे घर की जिम्मेदारी रीता देवी पर ही थी. रीता देवी की एक पुत्री राखी कुमारी की शादी हो चुकी है. जबकि उसकी दूसरी बेटी रौशनी कुमारी 8वीं कक्षा और एक बेटा कृष्ण कुमार 5वीं कक्षा और दूसरा बेटा दिलखुश कुमार दूसरी कक्षा का छात्र है.

आक्रोशित हुए ग्रामीण
घटना से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जामकर जोरदार प्रदर्शन किया. लोगों ने मौके पर ट्रक को पकड़ कर उसके साथ जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर करीब दो घंटों तक सड़क को जामकर दिया. हांलाकि, इस दौरान ट्रक चालक भागने में सफल रहा.

पुलिस ने कराया मामला शांत
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. मगर लोगों ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद पदाधिकारियों के मृतका के परिवार को चार लाख रूपया मुआवजा देने की घोषणा की, जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मामले में पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्प्ताल भेज दिया गया है. साथ ही नवगछिया थाने में ट्रक के अज्ञात चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक झारखंड के दुमका निवासी किसी अनुसूइया देवी का है. ट्रक पर गिट्टी लोड है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

कहते हैं एसडीपीओ
नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि आमने-सामने की टक्कर में महिला की मौत हो गयी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले में ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों को पीड़ित परिवार को मुआवजे का भी आश्वासन दिया है.

भागलपुर : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के पास अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने ट्रक के साथ तोड़फोड़ भी की.

रामनवमी पूजा में होने जा रही थी शामिल
घटना के बारे में मृतक महिला के पति निरंजन शर्मा ने बताया कि वे लोग रामनवमी पूजा में शामिल होने तुलसीपुर गांव के लिए निकले थे. जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु पथ की ओर कुछ दूर बढ़े ही थे कि एक अनियंत्रित ट्रक सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी पत्नी बाइक से नीचे गिर कर टेरक के पहिये के नीचे चली गई. इस घटना में उसकी मृत्यु हो गई.

ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत

बेसहारा हुए बच्चे
रीता के मौत के बाद उसका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. निरंजन शर्मा अक्सर काम पर रहते हैं ऐसे में पूरे घर की जिम्मेदारी रीता देवी पर ही थी. रीता देवी की एक पुत्री राखी कुमारी की शादी हो चुकी है. जबकि उसकी दूसरी बेटी रौशनी कुमारी 8वीं कक्षा और एक बेटा कृष्ण कुमार 5वीं कक्षा और दूसरा बेटा दिलखुश कुमार दूसरी कक्षा का छात्र है.

आक्रोशित हुए ग्रामीण
घटना से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जामकर जोरदार प्रदर्शन किया. लोगों ने मौके पर ट्रक को पकड़ कर उसके साथ जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर करीब दो घंटों तक सड़क को जामकर दिया. हांलाकि, इस दौरान ट्रक चालक भागने में सफल रहा.

पुलिस ने कराया मामला शांत
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. मगर लोगों ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद पदाधिकारियों के मृतका के परिवार को चार लाख रूपया मुआवजा देने की घोषणा की, जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मामले में पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्प्ताल भेज दिया गया है. साथ ही नवगछिया थाने में ट्रक के अज्ञात चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक झारखंड के दुमका निवासी किसी अनुसूइया देवी का है. ट्रक पर गिट्टी लोड है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

कहते हैं एसडीपीओ
नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि आमने-सामने की टक्कर में महिला की मौत हो गयी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले में ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों को पीड़ित परिवार को मुआवजे का भी आश्वासन दिया है.

Intro:ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
- चार लाख रूपया मुआवजे का आश्वासन देने के बाद हटाया जाम
- जीरो माइल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच के पथ के पास हुआ हादसा
- अपने पति के साथ रामनावमी की पूजा में तुलसीपुर जा रही थी महिला
- आक्रोशित लोगों ने का आरोप वसूली के चालक भगा रहा था ट्रक को
- ट्रक चालक फरार, ट्रक को किया गया जब्त

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के पास भागलपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कचहरी टोला के मूल निवासी व नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी के हाल निवासी निरंजन शर्मा की पत्नी रीता देवी40 की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक जीरो माइल के पास सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रकों के शीशे तोड़ दिये, पहिया की हवा निकाल दी और पुलिस प्रशासन के विरूद्ध भी जम कर गुस्से का इजहार किया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, अन्य प्रशानिक पुलिस पदाधिकारियों के साथ पांच थानों की पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर अपने जिद पर थे. तब जा कर नवगछिया के प्रशासनिक पदाधिकारियों के मृतिका के पिरजनों को चार लाख रूपया मुआवजा दिये जाने की घोषणा की. फिर स्थानीय लोगों ने लाश को उठने दिया. नवगछिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्प्ताल भेज दिया था. शाम हो जाने की वजह से मृतिका कमा पोस्टमार्टम रविवार को अहले सुबह होने की संभावना है. घटना की बाबत नवगछिया थाने में ट्रक के अज्ञात चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक झारखंड के दुमका निवासी किसी अनुसूइया देवी का है. ट्रक पर गिट्टी लोड है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
- चार लाख रूपया मुआवजे का आश्वासन देने के बाद हटाया जाम
- जीरो माइल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच के पथ के पास हुआ हादसा
- अपने पति के साथ रामनावमी की पूजा में तुलसीपुर जा रही थी महिला
- आक्रोशित लोगों ने का आरोप वसूली के चालक भगा रहा था ट्रक को
- ट्रक चालक फरार, ट्रक को किया गया जब्त

फोटो भी है

नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के पास भागलपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कचहरी टोला के मूल निवासी व नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी के हाल निवासी निरंजन शर्मा की पत्नी रीता देवी40 की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक जीरो माइल के पास सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रकों के शीशे तोड़ दिये, पहिया की हवा निकाल दी और पुलिस प्रशासन के विरूद्ध भी जम कर गुस्से का इजहार किया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, अन्य प्रशानिक पुलिस पदाधिकारियों के साथ पांच थानों की पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर अपने जिद पर थे. तब जा कर नवगछिया के प्रशासनिक पदाधिकारियों के मृतिका के पिरजनों को चार लाख रूपया मुआवजा दिये जाने की घोषणा की. फिर स्थानीय लोगों ने लाश को उठने दिया. नवगछिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्प्ताल भेज दिया था. शाम हो जाने की वजह से मृतिका कमा पोस्टमार्टम रविवार को अहले सुबह होने की संभावना है. घटना की बाबत नवगछिया थाने में ट्रक के अज्ञात चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक झारखंड के दुमका निवासी किसी अनुसूइया देवी का है. ट्रक पर गिट्टी लोड है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
- चार लाख रूपया मुआवजे का आश्वासन देने के बाद हटाया जाम
- जीरो माइल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच के पथ के पास हुआ हादसा
- अपने पति के साथ रामनावमी की पूजा में तुलसीपुर जा रही थी महिला
- आक्रोशित लोगों ने का आरोप वसूली के चालक भगा रहा था ट्रक को
- ट्रक चालक फरार, ट्रक को किया गया जब्त

फोटो भी है

नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के पास भागलपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कचहरी टोला के मूल निवासी व नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी के हाल निवासी निरंजन शर्मा की पत्नी रीता देवी40 की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक जीरो माइल के पास सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रकों के शीशे तोड़ दिये, पहिया की हवा निकाल दी और पुलिस प्रशासन के विरूद्ध भी जम कर गुस्से का इजहार किया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, अन्य प्रशानिक पुलिस पदाधिकारियों के साथ पांच थानों की पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर अपने जिद पर थे. तब जा कर नवगछिया के प्रशासनिक पदाधिकारियों के मृतिका के पिरजनों को चार लाख रूपया मुआवजा दिये जाने की घोषणा की. फिर स्थानीय लोगों ने लाश को उठने दिया. नवगछिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्प्ताल भेज दिया था. शाम हो जाने की वजह से मृतिका कमा पोस्टमार्टम रविवार को अहले सुबह होने की संभावना है. घटना की बाबत नवगछिया थाने में ट्रक के अज्ञात चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक झारखंड के दुमका निवासी किसी अनुसूइया देवी का है. ट्रक पर गिट्टी लोड है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

रामनवमी कीपूजा में शामिल होने जा रही थी रीता

मृतिका महिला के पति निरंजन शर्मा मकंदपुर चौक स्थित रीता गारमेंट में टेलर का काम करते हैं. रीता के पति निरंजन शर्मा ने कहा कि वे लोग लगभग पौने तीन बजे घर में अपने घर में पूजा पाठ संपन्न कर रामनवमी पूजा में शामिल होने तुलसीपुर गांव के लिए निकले थे. लगभग तीन बजे वे जीरो माइल पहुंचे थे. जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु पथ की ओर कुछ दूर बढ़े ही थे कि एक अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रहा था. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब तक वे संभल पाते तब तक ट्रक उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार चुका था और उनकी पत्नी मोटरसाइकिल से गिर कर पहिये के नीचे चली गयी थी. रीता ट्रक के नीचे बुरी तरह से फंस गयी थी और दूसरी तरफ ट्रक चालक और खलासी ट्रक को वहीं पर छोड़ कर भाग गया. पूरी घटना का जिक्र करते करते निरंजन कांप उठते थे और रह रह कर रोने लगते थे.

बेसहारा हुए बच्चे

रीता के मौत के बाद उसका भरा पूरा परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है. निरंजन शर्मा अक्सर काम पर रहते हैं ऐसे में पूरे घर की जिम्मेदारी रीता देवी पर ही थी. रीता देवी की एक पुत्री राखी कुमारी की शादी हो चुकी है. रौशनी कुमारी आठवीं कक्षा, कृष्ण कुमार पांचवी कक्षा और दिलखुश कुमार दूसरी कक्षा का छात्र है. मां के शव के पास सभी बच्चे फूट फूट कर रो रहे थे. निरंजन शर्मा ने कहा कि मेहनत मजदूरी करके ही वे अपने परिवार को बेहतर ढंग से चला रहे थे लेकिन इस हादसे के बाद उसका परिवार पूरी तरह से बरबाद हो गया है.

वसूली के घर से भाग रहा था ट्रक

आक्रोशित लोगों का कहना था कि विक्रमशिला सेतु पर ही कहीं पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. जिसके डर से ट्रक चालक भाग रहा था और इस तरह की घटना सामने आयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर पुलिस ट्रकों के आवागमन पर ध्यान दे तो इस तरह की घटना नहीं होगी. लेकिन पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों का कोई ध्यान यातायात व्यवस्था पर नहीं है. मनमाने ढंग से ट्रक चालक ट्रकों का परिचालन करते हैं और आये दिन लोग असमय ही काल कवलित हो जाते हैं. हालांकि प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने वसूली के डर से ट्रक चालक के भागने की बात का खंडन किया है.

कहते हैं एसडीपीओ

नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि आमने सामने की टक्कर में महिला की मौत हो गयी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले में ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों को पीड़ित परिवार को मुआवजे का भी आश्वासन दिया है.अपने परिवार को बेहतर ढंग से चला रहे थे लेकिन इस हादसे के बाद उसका परिवार पूरी तरह से बरबाद हो गया है.

वसूली के घर से भाग रहा था ट्रक

आक्रोशित लोगों का कहना था कि विक्रमशिला सेतु पर ही कहीं पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. जिसके डर से ट्रक चालक भाग रहा था और इस तरह की घटना सामने आयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर पुलिस ट्रकों के आवागमन पर ध्यान दे तो इस तरह की घटना नहीं होगी. लेकिन पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों का कोई ध्यान यातायात व्यवस्था पर नहीं है. मनमाने ढंग से ट्रक चालक ट्रकों का परिचालन करते हैं और आये दिन लोग असमय ही काल कवलित हो जाते हैं. हालांकि प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने वसूली के डर से ट्रक चालक के भागने की बात का खंडन किया है.

कहते हैं एसडीपीओ

नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि आमने सामने की टक्कर में महिला की मौत हो गयी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले में ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों को पीड़ित परिवार को मुआवजे का भी आश्वासन दिया है.डर से ट्रक चालक के भागने की बात का खंडन किया है.Body:रामनवमी कीपूजा में शामिल होने जा रही थी रीता

मृतिका महिला के पति निरंजन शर्मा मकंदपुर चौक स्थित रीता गारमेंट में टेलर का काम करते हैं. रीता के पति निरंजन शर्मा ने कहा कि वे लोग लगभग पौने तीन बजे घर में अपने घर में पूजा पाठ संपन्न कर रामनवमी पूजा में शामिल होने तुलसीपुर गांव के लिए निकले थे. लगभग तीन बजे वे जीरो माइल पहुंचे थे. जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु पथ की ओर कुछ दूर बढ़े ही थे कि एक अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रहा था. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब तक वे संभल पाते तब तक ट्रक उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार चुका था और उनकी पत्नी मोटरसाइकिल से गिर कर पहिये के नीचे चली गयी थी. रीता ट्रक के नीचे बुरी तरह से फंस गयी थी और दूसरी तरफ ट्रक चालक और खलासी ट्रक को वहीं पर छोड़ कर भाग गया. पूरी घटना का जिक्र करते करते निरंजन कांप उठते थे और रह रह कर रोने लगते थे.

बेसहारा हुए बच्चे

रीता के मौत के बाद उसका भरा पूरा परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है. निरंजन शर्मा अक्सर काम पर रहते हैं ऐसे में पूरे घर की जिम्मेदारी रीता देवी पर ही थी. रीता देवी की एक पुत्री राखी कुमारी की शादी हो चुकी है. रौशनी कुमारी आठवीं कक्षा, कृष्ण कुमार पांचवी कक्षा और दिलखुश कुमार दूसरी कक्षा का छात्र है. मां के शव के पास सभी बच्चे फूट फूट कर रो रहे थे. निरंजन शर्मा ने कहा कि मेहनत मजदूरी करके ही वे अपने परिवार को बेहतर ढंग से चला रहे थे लेकिन इस हादसे के बाद उसका परिवार पूरी तरह से बरबाद हो गया है. Conclusion:वसूली के घर से भाग रहा था ट्रक

आक्रोशित लोगों का कहना था कि विक्रमशिला सेतु पर ही कहीं पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. जिसके डर से ट्रक चालक भाग रहा था और इस तरह की घटना सामने आयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर पुलिस ट्रकों के आवागमन पर ध्यान दे तो इस तरह की घटना नहीं होगी. लेकिन पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों का कोई ध्यान यातायात व्यवस्था पर नहीं है. मनमाने ढंग से ट्रक चालक ट्रकों का परिचालन करते हैं और आये दिन लोग असमय ही काल कवलित हो जाते हैं. हालांकि प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने वसूली के डर से ट्रक चालक के भागने की बात का खंडन किया है.

कहते हैं एसडीपीओ

नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि आमने सामने की टक्कर में महिला की मौत हो गयी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले में ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों को पीड़ित परिवार को मुआवजे का भी आश्वासन दिया है.डर से ट्रक चालक के भागने की बात का खंडन किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.