ETV Bharat / state

पानी के लिए त्राहिमाम: भागलपुर के इस गांव के लोगों ने नहाना छोड़ा, अब घर छोड़ने को मजबूर - सरकारी अनदेखी

मक्ससपुर गांव के लोग मायूसी भरे स्वर में कहते हैं कि वह बस इस उम्मीद में हैं कि कोई नेता या पदाधिकारी उनकी समस्या को दूर करे.

जल संकट
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 7:48 PM IST

भागलपुर: बिहार के लगभग 28 जिले इन दिनों सूखे की चपेट में हैं. चारों ओर पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. स्थिति इतनी भयावह है कि कई नदी-तालाब सूख रहे हैं. लोगों को पीने का पानी जुटाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. भागलपुर स्थित जगदीशपुर के मक्ससपुर गांव का मंजर बेहद मार्मिक है. पानी की किल्लत के कारण यहां लोगों ने नहाना तक छोड़ दिया है.

आपबीती सुनाते ग्रामीण

जगदीशपुर और इसके आसपास के इलाके में नदी, तालाब सूख जाने के कारण लोगों को नदी का गंदा पानी छानकर पीना पड़ रहा है. इस गांव में पानी की ऐसी किल्लत है कि लोग किसी तरह से एक नदी के सहारे गुजर-बसर कर रहे हैं. ज्यादा गर्मी लगने पर लोग चांदन नदी के पानी में कपड़ा गीला कर शरीर पोंछ लेते हैं. ऐसा करना भले ही हजारों बीमारियों को न्योता देता हो, लेकिन वह मजबूर हैं.

bhagalpur
लोगों से बात करते ईटीवी संवाददाता

विभाग नहीं दे रहा ध्यान
शहर में जलस्तर कम होने की वजह से जनजीवन ठप हो गया है. बच्चे-बूढ़े कई किलोमीटर दूर से पानी उठाकर लाने को मजबूर हैं. मक्ससपुर में पानी की समस्या पिछले 4 महीने से है. हालात यह हैं कि लोग पानी की समस्या के कारण गांव तक छोड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कई बार सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने के बावजूद भी समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

bhagalpur
पीड़ित ग्रामीण

उद्धारक की बाट जोह रहे गांववासी
जब इस बाबत भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार से बात की गई तो उन्होंने पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों से बातकर तात्कालिक तौर पर वाटर टैंकर को उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुछ अस्थाई व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए. मक्ससपुर गांव के लोग मायूसी भरे स्वर में कहते हैं कि वह बस इस उम्मीद में हैं कि कोई नेता या पदाधिकारी उनकी समस्या को दूर करे.

भागलपुर: बिहार के लगभग 28 जिले इन दिनों सूखे की चपेट में हैं. चारों ओर पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. स्थिति इतनी भयावह है कि कई नदी-तालाब सूख रहे हैं. लोगों को पीने का पानी जुटाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. भागलपुर स्थित जगदीशपुर के मक्ससपुर गांव का मंजर बेहद मार्मिक है. पानी की किल्लत के कारण यहां लोगों ने नहाना तक छोड़ दिया है.

आपबीती सुनाते ग्रामीण

जगदीशपुर और इसके आसपास के इलाके में नदी, तालाब सूख जाने के कारण लोगों को नदी का गंदा पानी छानकर पीना पड़ रहा है. इस गांव में पानी की ऐसी किल्लत है कि लोग किसी तरह से एक नदी के सहारे गुजर-बसर कर रहे हैं. ज्यादा गर्मी लगने पर लोग चांदन नदी के पानी में कपड़ा गीला कर शरीर पोंछ लेते हैं. ऐसा करना भले ही हजारों बीमारियों को न्योता देता हो, लेकिन वह मजबूर हैं.

bhagalpur
लोगों से बात करते ईटीवी संवाददाता

विभाग नहीं दे रहा ध्यान
शहर में जलस्तर कम होने की वजह से जनजीवन ठप हो गया है. बच्चे-बूढ़े कई किलोमीटर दूर से पानी उठाकर लाने को मजबूर हैं. मक्ससपुर में पानी की समस्या पिछले 4 महीने से है. हालात यह हैं कि लोग पानी की समस्या के कारण गांव तक छोड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कई बार सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने के बावजूद भी समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

bhagalpur
पीड़ित ग्रामीण

उद्धारक की बाट जोह रहे गांववासी
जब इस बाबत भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार से बात की गई तो उन्होंने पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों से बातकर तात्कालिक तौर पर वाटर टैंकर को उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुछ अस्थाई व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए. मक्ससपुर गांव के लोग मायूसी भरे स्वर में कहते हैं कि वह बस इस उम्मीद में हैं कि कोई नेता या पदाधिकारी उनकी समस्या को दूर करे.

Intro:PANI KI BUND BUND KO TARSHE LOG HUE NADI KA PEENE KO MAJBOOR PANI KI KILLAT KI WAJAH SE NAHANA CHODA यह कोई राजस्थानी फिल्म का सेट नहीं है यह तस्वीर जहां की हकीकत को बयां कर रही है कि लोग कैसे पानी के बूंद बूंद को तरस रहे हैं पीने का पानी के लिए लोगों को नदी का गंदा पानी छानकर पीना पड़ रहा है हम बात कर रहे हैं भागलपुर के जगदीशपुर अंतर्गत मक्ससपुर की जहां पर पानी की किल्लत को लेकर लोग परेशान हैं पानी की ऐसी की लत है लोग किसी तरह से से जिंदा है पानी की किल्लत की वजह से लोगों ने नहाना छोड़ दिया है ज्यादा दिन बीतने के बाद चांदन नदी के पानी से कपड़ा भींगा कर पूरे शरीर को पोंछ लेते हैं जिससे उन्हें चर्म रोग जैसी बीमारी हो रही है ।


Body:पूरे शहर में पानी का जलस्तर कम होने की वजह से पानी की किल्लत से लोग की जिंदगी बद से बदतर हो गई है मक्ससपुर में पानी की समस्या कोई नई नहीं है करीबन 4 महीने से यहां के लोग पानी की किल्लत को छेड़ रहे हैं यहां के लोगों का कहना है काफी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है । जब ईटीवी भारत के संवादाता गांव में पहुंचे तो लोगों की बच्चे बच्चे स्थिति को देखते हुए भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी से बात कर तात्कालिक तौर पर वाटर टैंकर को उपलब्ध कराने की बात कही , स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएचइडी के इंजीनियर अस्थाई व्यवस्था करने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश भी दिए ।


Conclusion:पानी की समस्या कोई नई नहीं है लेकिन बिल्कुल पूरी तरह से पानी के किल्लत की वजह से लोगों की जिंदगी काफी भयावह दिख रही है मक्ससपुर गांव के लोग उम्मीद लगाए बैठे है कि कोई नेता या पदाधिकारी उनकी समस्या को दूर करें इंतजार करते करते लोगों की आंखें पथरा गई लेकिन पानी की समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया मीडिया के लोगों के पहुंचने के बाद वहां के लोगों को लगा कि अब कोई न कोई रास्ता जरूर निकल जाएगा अभी तो तत्कालीन व्यवस्था के तौर पर जिला पदाधिकारी भागलपुर में वाटर टैंकर पीएचईडी पदाधिकारी के द्वारा भिजवा दिया है और अस्थाई तौर पर पानी की व्यवस्था को लेकर सात निश्चय योजना के तहत जल मीनार समय बोरिंग हैंड पंप लगाने के आदेश दे दिए हैं । वन टू वन बाइट: पानी का किल्लत झेल रहे लोग
Last Updated : Jun 16, 2019, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.