ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Election: भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में तीसरे चरण के लिए मतदान - Bihar Panchayat Election Live Updates

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के लिए भागलपुर के सन्हौला में मतदान शुरू हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 9:06 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से संध्या के 5:00 बजे तक मतदान ( Voting In Bhagalpur ) होगा. मतदान को लेकर 237 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 237 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 148 भवन में मतदान केंद्र है. सहायक मतदान केंद्रों की संख्या तीन है. संवेदनशील मतदान केंद्र 109 है और अति संवेदनशील मतदान केंद्र 128 हैं.

वहीं, 2 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. सन्हौला प्रखंड में 2 जिला परिषद सदस्य पद के लिए 17 अभ्यर्थी मैदान में हैं. जबकि मुखिया के 18 पद के लिए 131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सरपंच के लिए 115, पंचायत समिति के लिए 117, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1212 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 479 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव का VIP रंग, महिला प्रत्याशियों ने मुकाबला बनाया दिलचस्प

वहीं मतदान के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अब तक 107 की कार्रवाई 13552 लोगों के विरुद्ध की गई है. वहीं चुनाव के लिए 1422 मतदान कर्मी लगाए गए हैं.

किसी भी समस्या के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

  • जिला नियंत्रण कक्ष- 0641 2401114, 2401124, 240 1125, 2401126, 2401128, 2401129, 2401115
  • अनुमंडल अधिकारी- 0629 226520/ 8544003945
  • प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष- 8521963203
  • उड़नदस्ता अंचलाधिकारी सनौला अजय कुमार- 8544412471
  • स्थैतिक निगरानी दल- कनीय अभियंता गंगा पंप नहर कहलगांव प्रवीण कुमार झा - 771775 7126
  • कनीय अभियंताअभियंता गंगा पंप नहर कहलगांव मृत्युंजय झा- 9430320760

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से संध्या के 5:00 बजे तक मतदान ( Voting In Bhagalpur ) होगा. मतदान को लेकर 237 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 237 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 148 भवन में मतदान केंद्र है. सहायक मतदान केंद्रों की संख्या तीन है. संवेदनशील मतदान केंद्र 109 है और अति संवेदनशील मतदान केंद्र 128 हैं.

वहीं, 2 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. सन्हौला प्रखंड में 2 जिला परिषद सदस्य पद के लिए 17 अभ्यर्थी मैदान में हैं. जबकि मुखिया के 18 पद के लिए 131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सरपंच के लिए 115, पंचायत समिति के लिए 117, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1212 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 479 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव का VIP रंग, महिला प्रत्याशियों ने मुकाबला बनाया दिलचस्प

वहीं मतदान के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अब तक 107 की कार्रवाई 13552 लोगों के विरुद्ध की गई है. वहीं चुनाव के लिए 1422 मतदान कर्मी लगाए गए हैं.

किसी भी समस्या के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

  • जिला नियंत्रण कक्ष- 0641 2401114, 2401124, 240 1125, 2401126, 2401128, 2401129, 2401115
  • अनुमंडल अधिकारी- 0629 226520/ 8544003945
  • प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष- 8521963203
  • उड़नदस्ता अंचलाधिकारी सनौला अजय कुमार- 8544412471
  • स्थैतिक निगरानी दल- कनीय अभियंता गंगा पंप नहर कहलगांव प्रवीण कुमार झा - 771775 7126
  • कनीय अभियंताअभियंता गंगा पंप नहर कहलगांव मृत्युंजय झा- 9430320760
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.