भागलपुर(नवगछिया): नवगछिया अनुमंडल स्थित मध्य विद्यालय नगरह में मध्याह्न भोजन में मिलने वाले चावल को लेकर बच्चों के परिजनों ने हंगामा किया है. मध्य विद्यालय में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नियमों को ताक पर रख कर चावल का वितरण किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने विद्यालय प्रभारी पर चावल वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है.
ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से बच्चों के मध्याह्न भोजन को लेकर चावल का वितरण किया जा रहा है. इसमें दूसरी से पांचवी कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चे को आठ किलो चावल मिलता है जबकि छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को बारह किलो चावल देने का प्रावधान है. लेकिन शुक्रवार से मध्य विद्यालय में चावल वितरण में अनियमितता की जा रही है. दूसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को साढ़े पांच किलो से सात किलो जबकि छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों को आठ किलो से दस किलो चावल दिया जा रहा है.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
चावल वितरण को लेकर मध्य विद्यालय नगरह में शुक्रवार, शनिवार के बाद रविवार को भी हंगामा जारी रहा. बच्चों के परिजनों का आरोप है कि चावल का वितरण सही ढंग से नहीं हो रहा है. चावल को वजन किए बिना ही बाल्टी के निशान से दिया जा रहा है. ऐसे में आठ किलो की जगह साढ़े पांच किलो से सात किलो तक चावल दिया जाता है. दूसरी तरफ बारह किलो चावल की जगह आठ किलो से दस किलो वितरण हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिन बच्चों का विद्यालय में नाम भी नहीं है उसे भी चावल वितरण किया जा रहा है.
विद्यालय प्रभारी ने दी सफाई
वहीं, विद्यालय के प्रभारी हरिबल्लभ झा ने बताया कि दूसरी से पांचवीं कक्षा के 154 बच्चों के बीच में चावल वितरण करना है. जिसमें 110 बच्चों को चावल दिया गया है. जबकि पांचवीं से आठवीं कक्षा के 220 बच्चो में से 188 बच्चों के बीच चावल वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि जनवरी माह का चावल वितरण किया जा रहा है. जबकि चावल कम होने के कारण हंगामा हुआ है.
चावल वितरण में ग्रामीणों की शिकायत
आठवीं कक्षा की छात्रा मो.सलमा की मां माजिदा खातुन का कहना है कि वो चार दिनों से विद्यालय आ रही है, लेकिन उसे चावल नहीं दिया जा रहा है. उसकी बेटी प्रतिदिन विद्यालय में पढ़ाई करने आती है, लेकिन सोमवार को विद्यालय प्रभारी ने कहा आपकी बेटी का नाम नहीं है. जबिक सरकार से राशि भी मिलता है. उसने आरोप लगाया कि विद्यालय में अनियमितता तरीके से चावल का वितरण किया जा रहा है. जोनिया निवासी बाना कुमार ने बताया कि उनका भाई आठवी कक्षा में पढ़ता है. विद्यालय प्रभारी चावल देने को लेकर टाल मटोल कर रहे हैं.