भागलपुर: बिहार के भागलपुर में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला (Villagers Attacked On Police In Bhagalpur) कर दिया. गोपालपुर थाना अंतर्गत डीमाहा गांव में छापेमारी करने गई पुलिस पर अभियुक्त की पत्नी और छह दिन के बच्चे के साथ मारपीट करने के आरोप में ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने बिना किसी जुर्म के ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया और खदेड़ कर वहां से भगाया. जबकि पुलिस वहां एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई थी.
ये भी पढे़ं- Siwan News: फोन कर पुलिस को बुलाया और फिर कर दिया हमला, ड्राइवर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल
छापेमारी के दौरान ही मारपीट: शहर के डीमाहा गांव निवासी आरोपी प्रदीप मंडल की पत्नी का आरोप है कि 'छापेमारी के क्रम में ही एक पुलिसकर्मी ने हमारे साथ मारपीट की. इसी क्रम में गोद में मौजूद छह दिन के बच्चे को भी चोट लगी. तभी वहां आसपास के मौजूद ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस का घेराव करते हुए हंगामा करने लगे'. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, जबकि ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
लाठीचार्ज के बाद पुलिसकर्मी को पीटा: मौके पर पहुंची नवगछिया वज्र वाहन की टीम ने मौके पर मौजूद लोगों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. तब जाकर ग्रामीणों में काफी रोष भर गया और पुलिस टीम को खदेड़ दिया. इसी भागदौड़ के बीच आक्रोशित ग्रामीणों के हाथ एक सिपाही लगा, जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर गिराकर लाठी और लात-घूसों से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस मारपीट के बाद जान बचाकर पुलिस भागने में सफल रहा.
बिना सर्च वारंट के घर पहुंची पुलिस: अभियुक्त प्रदीप मंडल की पत्नी नूतन देवी का कहना था कि पुलिस बिना किसी सर्च वारंट के छापेमारी करने पहुंची थी. घर में बिना किसी पुरुष के ही पुलिस अंदर घुस गई और तलाशी लेने का अधिकार की बात करने लगा. महिला ने बताया कि रोकने का प्रयास करने के साथ ही मेरे साथ पुलिसवालों ने मारपीट की और गोद में छह दिन के बच्चे पर भी लाठी चला दी. इस घटना के बाद अभियुक्त की पत्नी बेहोश हो जा रही थी. होश में आने पर पुलिस की बर्बरता की बात कर रही है.
कई थानों की पहुंची पुलिस: घटना के बाद मौके पर गोपालपुर थाना की पुलिस के अलावे इस्माइलपुर पुलिस, नवगछिया, परबत्ता थाना एवं वज्र टीम की पुलिस ने हालत को संभालने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी और पुलिस वालों के खिलाफ आक्रोशित रहे.
आरोपी ने मुखिया पर लगाया आरोप: अभियुक्त प्रदीप मंडल के मुताबिक गांव के मुखिया के कहने पर ऐसा किया गया. पुलिस प्रशासन बार बार मेरे साथ ऐसे ही करते रहती है. वह कभी मेरा ट्रैक्टर पकड़वा देता है, कभी मारपीट करता है. मेरे साथ इस तरह का दुर्व्यवहार हो रहा है. आज हम इंसाफ चाहते हैं.