भागलपुर: बिहार में भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के समीप NH 80 पर एक शख्स ट्रक चालक से रंगदारी की मांग कर रहा था. जिसके बाद ट्रक मालिक ने आरोपी शख्स को सड़क पर गिरा-गिराकर (Man Beaten Up In Bhagalpur) पीटा. आरोपी को पीटने में स्थानीय लोग भी शामिल थे. आरोपी शख्स का कहना है कि पैसे की अवैध वसूली के लिए सबौर थाने के मुंशी ने भेजा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Bhagalpur Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें: भीड़ के चुंगल में फंसी चोर की जान, पुलिस नहीं पहुंचती तो हो जाती मॉब लिंचिग, देंखे VIDEO
ट्रक चालक से मांग रहा था रुपये: जानकारी के मुताबिक मामला सबोर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव स्थित एनएच 80 की है. यहां एक शख्स ट्रक चालक से रंगदारी की मांग कर रहा था. वह काफी समय से ट्रक को रोक के रखा हुआ था. ट्रक ड्राइवर के ने इसकी सूचना मालिक को दी. फिर क्या था, मालिक अपने सहयोगी के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और युवक को पकड़ लिया. अपने बचाव में युवक ने बताया कि मुझे थाना के मुंशी ने कहा था. परंतु, जब मुंशी को पकड़ने के लिए लोग गए तो वह अपनी जान बचाकर नौ दो ग्यारह हो गया. इसके बाद ट्रक मालिक और लोगों की भीड़ ने युवक को पीटना शुरू कर दिया.
पिटाई से बचने माफी मांगने लगा युवक: पिटाई के दौरान आरोपी युवक माफी मांगने लगा. पूछताछ पर उसने अपना नाम दीपक बताया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कहलगांव भागलपुर एनएच 80 पर सबौर और जीरोमाइल पर खुलेआम अवैध वसूली की जाती है. विरोध करने पर गाड़ी पकड़वा देने की धमकी दी जाती है. आरोपी शख्स ने भी अपने बयान में बताया कि अवैध वसूली के लिए पुलिस ने बोला था. उसके पीछे पुलिस के बड़े लोग है. हालांकि, जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.