भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में लगातार 2 दिनों से विद्यार्थी परिषद ने प्रोन्नत छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने देने की मांग को लेकर हंगामा किया था, जिसके बाद कुलपति डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने अपने सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी छात्र नेताओं के साथ बैठक की.
छात्र की मांग को किया गया स्वीकार
हालांकि, बैठक के दौरान भी काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद कुलपति ने अपने चेंबर में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर छात्र नेताओं की मांग को स्वीकार लिया है. जिससे अब स्नातक पार्ट वन के प्रोन्नत छात्रों को पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दें दी गई है. वहीं बैठक के दौरान टीएनबी कॉलेज में बन रहे अल्पसंख्यक छात्रावास को लेकर भी छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराया और वहां पर काम रोकने का मांग किया.
परीक्षा फॉर्म भरने की दी गई अनुमति
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर रामप्रवेश राय ने कहा कि छात्रों की जो मांग थी कि कोरोना काल के दौरान परीक्षा को स्थगित किया गया. वह अब परीक्षा लिया जाना है. उसमें जो पार्ट वन और पार्ट टू के जो छात्र हैं उन्हें भी अब आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्ट थर्ड के परीक्षा फॉर्म को भरने की अनुमति दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने टीएनबी कॉलेज में बन रहे अल्पसंख्यक छात्रावास पर विरोध जताया है, उसको लेकर कॉलेज से कागजात मंगाया जा रहा है और जांच कराने के बाद ही उस पर कुछ कहा जा सकता है.
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह सहित डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर रामप्रवेश राय ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सह मंत्री कुश पांडे, करण शर्मा, कुणाल पांडे, भानु प्रताप, शिवम कुमार, विकास चौहान सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.