भागलपुरः शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की पहल शुरू कर दी है. साथ ही डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर पुलिस अवैध पार्किंग में लगे वाहनों को जब्त कर लोगों से जुर्माना भी वसूल रही है.
जाम हटाने में पुलिस के छूटते हैं पसीने
दरअसल, भागलपुर स्मार्ट सिटी तो बन गया. लेकिन भीषण अतिक्रमण की वजह से शहर की हालत बद से बदतर हो गई है. हाल के दिनों में भागलपुर में बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और कपड़े के शोरूम खुल गए. लेकिन गाड़ी खड़ी करने की जगह किसी भी दुकान में नहीं है. जो लोग खरीददारी करने आते हैं, अपनी गाड़ी सड़क पर ही लगाकर दुकान में चले जाते हैं. जिसकी वजह से भीषण जाम लग जाता है, इसे हटाने में पुलिस के पसीने छूटने लगते हैं.
उत्पन्न होती है भीषण जाम की स्थिति
शहर में सड़कें चौड़ी होने के बावजूद संकरी होती हुई दिख रही है. इसी वजह से सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देने के बाद भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शहर के लोग आए दिन घंटों जाम में फंसे रहते हैं. इसलिए प्रशासन की चिंता पहले जाम से निजात दिलाने की है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जाम की समस्या को गंभीरता से लिया है.
ये भी पढ़ेंः असामाजिक तत्वों ने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर किया हमला, हिरासत में लिए गए उपद्रवी
डीएम ने दिए वाहन जब्त करने के आदेश
डीएम ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद पुलिस अवैध पार्किंग में लगे लोगों के वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूलने में लगी है. अवैध पार्किंग पर पुलिस इन दिनों भागलपुर में बड़ी कार्यवाही कर रही है. जितने भी वाहन सड़क पर या अवैध रूप से पार्किंग में खड़े रहते हैं, उसे पुलिस तुरंत उठाकर संबंधित थाने में भेज रही है. साथ ही उचित जुर्माना लेकर वाहनों को छोड़ दिया जाता है. लेकिन समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
डीएम ने की लोगों से अपील
बता दें कि भागलपुर पर ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए 60 पुलिसकर्मी तैनात हैं, फिर भी अवैध पार्किंग की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. भागलपुर में ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए अलग से यातायात थाना बनाया गया है. डीएसपी को भी तैनात किया गया है, ताकि भागलपुर में ट्रैफिक सिस्टम ठीक रहे. डीएम ने लोगों से अपील भी की अपनी गाड़ी को अवैध तरिके से पार्किंग में नहीं लगाएं. वरना आने जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा.