ETV Bharat / state

भागलपुरः वैक्सीन खत्म, सेंटर हुआ बंद, नोटिस चिपका कर दी जानकारी

भागलपुर में वैक्सीन खत्म हो गया है. अस्पताल प्रशासन ने यह जानकारी सेंटर पर नोटिस चिपका कर दी है. वैक्सीन लेने वाले कई लोग लौट कर जा रहे हैं. बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की कमी से बीते 15 दिनों से जूझ रहा है.

भागलपुर सदर अस्पताल वैक्सीन सेंटर
भागलपुर सदर अस्पताल वैक्सीन सेंटर
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:04 PM IST

भागलपुर: भागलपुर के सदर अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन खत्म हो गया. वैक्सीन खत्म होने की जानकारी सेंटर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा नोटिस चिपका कर दिया है. इस कारण वैक्सीन के लिए पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वैक्सीन को लेकर उत्सव मनाने की बात कह चुके हैं. लेकिन जिस तरह से वैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध नहीं है. इससे प्रधानमंत्री के उत्सव मनाने की बात खोखली साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार में घातक हुआ कोरोना: एम्स में IAS अधिकारी ने तोड़ा दम, 48 घंटे में 23 की मौत

लोग हो रहे हैं निराश
गौरतलब है कि जिले में कुछ दिनों से टीकाकरण का काम चल रहा है. जहां रोजाना लोगों की भीड़ जमा हो रही है. घंटों इंतजार कर लोग वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. लेकिन अब वैक्सीन खत्म होने से लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं.

'सोमवार को ही वैक्सीन समाप्त हो गया है. वैक्सीन आने के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार से वैक्सीन की मांग की गई है. राज्य में वैक्सीन की कमी है. आश्वासन दिया गया है कि मंगलवार देर रात तक आपूर्ति कर दी जाएगी.' -डॉक्टर उमेश शर्मा, सिविल सर्जन

शुरुआती दिनों में कम पहुंच रहे थे लोग
गौरतलब है कि शुरुआती दिनों में वैक्सीन सेंटर पर लोग नहीं पहुंच रहे थे. लेकिन संक्रमण में वृद्धि के कारण अब अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सेंटर पर पहुंच रहे हैं. घंटों इंतजार कर लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. शुरुआत में लोगों में वैक्सीन के प्रति भय का माहौल था. जो अब खत्म हो गया है. यही वजह है कि लक्ष्य के अनुरूप सभी सेंटर पर वैक्सीनेशन हो रहा है.

भागलपुर सदर अस्पताल वैक्सीन सेंटर
भागलपुर सदर अस्पताल वैक्सीन सेंटर

15 दिनों से वैक्सीन की कमी
बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की कमी से बीते 15 दिनों से जूझ रहा है. 09 अप्रैल को 22,000 डोज दिया गया था. जिसमें सारा डोज सोमवार को ही खत्म हो गया. मंगलवार को पूरा दिन सेंटर बंद रहा.

यह भी पढ़ें- NMCH: स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे कोविड वार्ड का दौरा, बाहर हो गयी एक संक्रमित की मौत

यह भी पढ़ें- 'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'

भागलपुर: भागलपुर के सदर अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन खत्म हो गया. वैक्सीन खत्म होने की जानकारी सेंटर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा नोटिस चिपका कर दिया है. इस कारण वैक्सीन के लिए पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वैक्सीन को लेकर उत्सव मनाने की बात कह चुके हैं. लेकिन जिस तरह से वैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध नहीं है. इससे प्रधानमंत्री के उत्सव मनाने की बात खोखली साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार में घातक हुआ कोरोना: एम्स में IAS अधिकारी ने तोड़ा दम, 48 घंटे में 23 की मौत

लोग हो रहे हैं निराश
गौरतलब है कि जिले में कुछ दिनों से टीकाकरण का काम चल रहा है. जहां रोजाना लोगों की भीड़ जमा हो रही है. घंटों इंतजार कर लोग वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. लेकिन अब वैक्सीन खत्म होने से लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं.

'सोमवार को ही वैक्सीन समाप्त हो गया है. वैक्सीन आने के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार से वैक्सीन की मांग की गई है. राज्य में वैक्सीन की कमी है. आश्वासन दिया गया है कि मंगलवार देर रात तक आपूर्ति कर दी जाएगी.' -डॉक्टर उमेश शर्मा, सिविल सर्जन

शुरुआती दिनों में कम पहुंच रहे थे लोग
गौरतलब है कि शुरुआती दिनों में वैक्सीन सेंटर पर लोग नहीं पहुंच रहे थे. लेकिन संक्रमण में वृद्धि के कारण अब अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सेंटर पर पहुंच रहे हैं. घंटों इंतजार कर लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. शुरुआत में लोगों में वैक्सीन के प्रति भय का माहौल था. जो अब खत्म हो गया है. यही वजह है कि लक्ष्य के अनुरूप सभी सेंटर पर वैक्सीनेशन हो रहा है.

भागलपुर सदर अस्पताल वैक्सीन सेंटर
भागलपुर सदर अस्पताल वैक्सीन सेंटर

15 दिनों से वैक्सीन की कमी
बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की कमी से बीते 15 दिनों से जूझ रहा है. 09 अप्रैल को 22,000 डोज दिया गया था. जिसमें सारा डोज सोमवार को ही खत्म हो गया. मंगलवार को पूरा दिन सेंटर बंद रहा.

यह भी पढ़ें- NMCH: स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे कोविड वार्ड का दौरा, बाहर हो गयी एक संक्रमित की मौत

यह भी पढ़ें- 'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.