ETV Bharat / state

Bhagalpur Road Accident: बेकाबू कार पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूबी, दो की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

भागलपुर में सड़क हादसा हुआ है. बेकाबू कार के पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कार से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र के मानिकपुर के पास की है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 3:49 PM IST

भागलपुर में सड़क हादसा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शाहकुंड क्षेत्र के मानिकपुर से सामने आया है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. कार में सवार चार लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों ने कार का शीशा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: कोहरे के कारण भागलपुर में सड़क हादसा, पुलिया के नीचे अनियंत्रित होकर गिरा स्कॉर्पियो

भागलपुर में बेकाबू कार पानी भरे गड्ढे में गिरी: मृतकों की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव निवासी संजय कुमार और कटहरा पंचायत के बेरिया गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कार शाहकुंड प्रखंड के मानिकपुर और भीखनपुर रोड के समीप मानिकपुर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्डे में जा गिरी. दो लोगों ने कार का शीशा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचायी. जबकि दो अन्य व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकल पाये. दोनों की पानी में दम घुटने मौत हो गई.

"कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई है. कार में चार लोग सवार थे. दो लोगों ने अपनी जान बचा ली. जबकि बाकी दो लोग कार में फंसे रह गए जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई है. जिसकी सूचना घर वालों को दी गई है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया." - शाहकुंड थानाध्यक्ष

ग्रामीणों की मदद से निकाला गया शव: घटना की जानकारी मिलते ही शाहकुंड थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पानी भरे गड्ढे डूबे कार से दो लोगों का शव निकाल गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पहुंचे. परिवार के लोग सदमे में हैं. परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. कार सवार कहां से आ रहे थी और कहां जा रहे थी पुलिस पता करने में जुट गई है.

भागलपुर में सड़क हादसा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शाहकुंड क्षेत्र के मानिकपुर से सामने आया है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. कार में सवार चार लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों ने कार का शीशा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: कोहरे के कारण भागलपुर में सड़क हादसा, पुलिया के नीचे अनियंत्रित होकर गिरा स्कॉर्पियो

भागलपुर में बेकाबू कार पानी भरे गड्ढे में गिरी: मृतकों की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव निवासी संजय कुमार और कटहरा पंचायत के बेरिया गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कार शाहकुंड प्रखंड के मानिकपुर और भीखनपुर रोड के समीप मानिकपुर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्डे में जा गिरी. दो लोगों ने कार का शीशा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचायी. जबकि दो अन्य व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकल पाये. दोनों की पानी में दम घुटने मौत हो गई.

"कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई है. कार में चार लोग सवार थे. दो लोगों ने अपनी जान बचा ली. जबकि बाकी दो लोग कार में फंसे रह गए जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई है. जिसकी सूचना घर वालों को दी गई है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया." - शाहकुंड थानाध्यक्ष

ग्रामीणों की मदद से निकाला गया शव: घटना की जानकारी मिलते ही शाहकुंड थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पानी भरे गड्ढे डूबे कार से दो लोगों का शव निकाल गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पहुंचे. परिवार के लोग सदमे में हैं. परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. कार सवार कहां से आ रहे थी और कहां जा रहे थी पुलिस पता करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.