ETV Bharat / state

तेज रफ्तार हाईवा का कहरः बाइक सवार साला बहनोई को रौंदा, मौके पर मौत - people ruckus

आक्रोशित लोगों ने सीओ और बीडीओ के बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को घंटो जाम कर दिया.

मौत के बाद हंगामा करते लोग
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 3:56 PM IST

भागलपुरः जिले के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज गति से आ रही हाईवा गाड़ी ने दो बाईक सवार को ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दोनो आपस में रिश्तेदार थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

तेज रफ्तार हाईवा ने रौंदा
बताया जाता है दोनों बाइक सवार असरगंज से शंभुगंज जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें रौंद दिया. दोनों रिश्ते में साला बहनोई लगते थे और हलवाई का काम करते थे. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पहले हाईवा ने एक ऑटो मे ठोकर मारी. फिर बाईक सवार को अपने चपेट में ले लिया. आक्रोशित लोगों ने सीओ और बीडीओ के बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को घंटो जाम कर दिया.

एक महीने में तीन मौत
दोनों मृतक की पहचान असरगंज मुख्य बाजार के रहने वाले राकेश कुमार 25 वर्षीय और सुरेश साह 35 वर्ष के रुप में हुई है. वहीं, स्थानीय लोगो ने बताया कि ये मोड़ हादसे का मोड़ हो गया है. पिछले एक महीने के अंदर अब तक तीन लोग अपनी जान सड़क हादसे मे गंवा चुके हैं. लोगों ने बताया कि हाईवा को छोटे उम्र का चालक चला रहा था. इस ओर भी प्रशासन ध्यान नहीं देती और चालक मनमाने ढंग से वाहन चला कर लोगों की जान ले रहा हैं.

भागलपुरः जिले के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज गति से आ रही हाईवा गाड़ी ने दो बाईक सवार को ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दोनो आपस में रिश्तेदार थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

तेज रफ्तार हाईवा ने रौंदा
बताया जाता है दोनों बाइक सवार असरगंज से शंभुगंज जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें रौंद दिया. दोनों रिश्ते में साला बहनोई लगते थे और हलवाई का काम करते थे. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पहले हाईवा ने एक ऑटो मे ठोकर मारी. फिर बाईक सवार को अपने चपेट में ले लिया. आक्रोशित लोगों ने सीओ और बीडीओ के बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को घंटो जाम कर दिया.

एक महीने में तीन मौत
दोनों मृतक की पहचान असरगंज मुख्य बाजार के रहने वाले राकेश कुमार 25 वर्षीय और सुरेश साह 35 वर्ष के रुप में हुई है. वहीं, स्थानीय लोगो ने बताया कि ये मोड़ हादसे का मोड़ हो गया है. पिछले एक महीने के अंदर अब तक तीन लोग अपनी जान सड़क हादसे मे गंवा चुके हैं. लोगों ने बताया कि हाईवा को छोटे उम्र का चालक चला रहा था. इस ओर भी प्रशासन ध्यान नहीं देती और चालक मनमाने ढंग से वाहन चला कर लोगों की जान ले रहा हैं.

Intro: एकंर - भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत लापरवाही से तेज गति से आ रही हाईवा गाडी ने दो बाईक सवार को ठोकर मार दी जिससे कि दोनो की मौत घटनास्थल पर हो गई । दोनो आपस से रिस्तेदार थे और रिस्ते में शाला बहनोई थे दोनो हलवाई का काम करता था दोनो असरगंज से शंभुगंज जा रहा था तभी लापरवाही से तेज गति से आ रही हाईवा के चपेट मे आ गया । प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार पहले हाईवा ने एक ओटो मे ठोकर मारी फिर बाईक सवार को अपने चपेट मे ले लिया । आक्रोशित लोगो ने सीओ विडियो के बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर शंभुगंज असरगंज सड़क मार्ग को घंटो जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया । दोनो मृतक की पहचान असरगंज मुख्य बाजार के रहने वाले राकेश कुमार 25 वर्षीय और सुरेश साह 35 वर्ष के रुप में हुआ है । वही स्थानीय लोगो ने बताया कि ये मोड हादसे का मोड हो गया है । पिछले एक महीने के अंदर अबतक तीन लोग अपनी जान सडक हादसे मे गंवा चुके है । वही हाईवा को छोटे उम्र के चालक चला रहे है इस ओर प्रशासन ध्यान नही देती और चालक मनमाने ढंग से वाहन चला कर लोगो की जान ले रहा है ।
बाईट - मृतक के परिजनBody:लापरवाही से गाडी चला रहे कम उम्र के चालक ने ली दो की जानConclusion:बडे छोटे वाहनो को छोटे उम्र के चालक चला रहे है वाहन लापरवाही से ले रहे है लोगो की जान । प्रशासन का इस ओर नही है कोई ध्यान
Last Updated : Jun 19, 2019, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.