ETV Bharat / state

भागलपुर में डबल मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने मुखिया पति को गोलियों से भूना

इशाकचक थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने भी आत्मरक्षा में अपनी लाइसेंसी बंदूक से जवाबी फायरिंग की थी. जिससे एक बदमाश की मौत हो गई. वहीं, घटना के अंजाम देकर 4 अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहे.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:54 PM IST

भागलपुरः जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन उसपर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है. ताजा मामले में पेशेवार अपराधियों ने सरेराह मुखिया पति पर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई. लेकिन उनकी ओर से आत्मरक्षा में लाइसेंसी बंदूक से चलाई गई गोली में एक बदमाश भी मारा गया. जबकि चार अन्य बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वे भागते समय मुखिया पति की लाइसेंसी बंदूर भी ले गए.

इशाचकल थाना क्षेत्र का मामला
घटना को इशाकचक थाना क्षेत्र के आरबीएस रोड पर अंजाम दिया. जहां तिलकामांझी निवासी पप्पू रमण मीट खरीदने पहुंचे थे. मीट लेने के बाद वे सड़क पर ही सिगरेट पीने लगे. तभी अचानक 5 बदमाश आए और उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने अपने पास से लाइसेंसी बंदूक निकाली और आत्मरक्षा में बदमाशों पर गोली चलाई.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में पप्पू रमण को चार गोली लगी. जबकि उनकी ओर से चलाई गई गोली में मुंगेर निवासी बदमाश रतन शाह भी घायल हो गया. गोली उसके सिर में लगी थी. स्थानीय लोगों ने दोनों को लेकर अस्पताल के लिए निकले. लेकिन रास्तें में ही दोनों की मौत हो गई. बता दें कि पप्पू रमण की पत्नी खगड़िया जिले के नयागांव पंचायत की मुखिया हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

भागलपुरः जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन उसपर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है. ताजा मामले में पेशेवार अपराधियों ने सरेराह मुखिया पति पर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई. लेकिन उनकी ओर से आत्मरक्षा में लाइसेंसी बंदूक से चलाई गई गोली में एक बदमाश भी मारा गया. जबकि चार अन्य बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वे भागते समय मुखिया पति की लाइसेंसी बंदूर भी ले गए.

इशाचकल थाना क्षेत्र का मामला
घटना को इशाकचक थाना क्षेत्र के आरबीएस रोड पर अंजाम दिया. जहां तिलकामांझी निवासी पप्पू रमण मीट खरीदने पहुंचे थे. मीट लेने के बाद वे सड़क पर ही सिगरेट पीने लगे. तभी अचानक 5 बदमाश आए और उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने अपने पास से लाइसेंसी बंदूक निकाली और आत्मरक्षा में बदमाशों पर गोली चलाई.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में पप्पू रमण को चार गोली लगी. जबकि उनकी ओर से चलाई गई गोली में मुंगेर निवासी बदमाश रतन शाह भी घायल हो गया. गोली उसके सिर में लगी थी. स्थानीय लोगों ने दोनों को लेकर अस्पताल के लिए निकले. लेकिन रास्तें में ही दोनों की मौत हो गई. बता दें कि पप्पू रमण की पत्नी खगड़िया जिले के नयागांव पंचायत की मुखिया हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.