ETV Bharat / state

भागलपुर: जाम से नहीं मिल रही निजात, 20 किमी तक गाड़ियों की लगी लंबी लाइन - विक्रमशिला पुल

जाम में फंसे लोगो का कहना है कि जाम इतनी भयावह थी कि नौगछिया बाइपास से भागलपुर बाइपास पर पहुंचने में उन्हें 8 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. लोगों ने जिला प्रशासन को कोसते हुए कहा कि जाम इस शहर की रोजमर्रा की कहानी बन गई है.

भागलपुर
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 8:09 AM IST

भागलपुर: शहर में इन दिनों भीषण जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. दरअसल, भागलपुर-नौगछिया बाइपास पर अक्सर जाम लगता है. विक्रमशिला पुल को पार करने में घंटों लग जाते हैं. सोमवार को 20 किलोमीटर तक जाम लगा रहा. हालांकि इसकी सूचना पाने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर जाम हटाने में जुट गई.

वाहन चालकों के छुटे पसीनें
जाम में फंसे ट्रक ड्राइवरों का भूख-प्यास से बुरा हाल हो गया था. इस बाबत जाम में फंसे लोगों का कहना था कि नौगछिया बाइपास से भागलपुर बाइपास तक पहुंचने में उन्हें 8 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. लोगों ने जिला प्रशासन को कोसते हुए कहा कि जाम इस शहर की रोजमर्रा की कहानी बन गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- कटिहार: घूसखोर इंजीनियर को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, विभाग में पसरा सन्नाटा

जाम की वजह से खराब हो रहा विक्रमशिला पुल
ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि हमलोगों का तो रोज का यही काम है. यहां से गुजरने पर हमेशा जाम देखने को मिल जाती है. जाम की वजह से विक्रमशिला पुल पर वाहनों का ओवरलोड के कारण पूल भी खराब हो रहा है. जाम के समय पूल पर गाड़ी को खड़े रहने से डर भी लगता है. उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सोचना चाहिए.

जाम को खुलवाने में जुटा पुलिस जवान
जाम को खुलवाने में जुटा पुलिस जवान

भागलपुर: शहर में इन दिनों भीषण जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. दरअसल, भागलपुर-नौगछिया बाइपास पर अक्सर जाम लगता है. विक्रमशिला पुल को पार करने में घंटों लग जाते हैं. सोमवार को 20 किलोमीटर तक जाम लगा रहा. हालांकि इसकी सूचना पाने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर जाम हटाने में जुट गई.

वाहन चालकों के छुटे पसीनें
जाम में फंसे ट्रक ड्राइवरों का भूख-प्यास से बुरा हाल हो गया था. इस बाबत जाम में फंसे लोगों का कहना था कि नौगछिया बाइपास से भागलपुर बाइपास तक पहुंचने में उन्हें 8 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. लोगों ने जिला प्रशासन को कोसते हुए कहा कि जाम इस शहर की रोजमर्रा की कहानी बन गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- कटिहार: घूसखोर इंजीनियर को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, विभाग में पसरा सन्नाटा

जाम की वजह से खराब हो रहा विक्रमशिला पुल
ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि हमलोगों का तो रोज का यही काम है. यहां से गुजरने पर हमेशा जाम देखने को मिल जाती है. जाम की वजह से विक्रमशिला पुल पर वाहनों का ओवरलोड के कारण पूल भी खराब हो रहा है. जाम के समय पूल पर गाड़ी को खड़े रहने से डर भी लगता है. उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सोचना चाहिए.

जाम को खुलवाने में जुटा पुलिस जवान
जाम को खुलवाने में जुटा पुलिस जवान
Intro:bh_bgp_02_byepass_par_laga_bheeshan_jjaam_acb_7202641

एनएच 80 बाईपास पर लगा भीषण जाम घंटों फंसी रही सैकड़ों गाड़ियां

इन दिनों भागलपुर भीषण जाम से कराह रहा है जाम से निजात पाने की सारी तैयारियां फेल होती दिख रही है ट्रकों की लंबी कतारें कई किलोमीटर तक जाम में फंसी हुई है काफी मुश्किल से ट्रक की कतार धीरे-धीरे बढ़ते हुए गंगा पुल को पार करते हुए लगभग 20 किलोमीटर तक पार कर पाई है जाम में फंसे ट्रक ड्राइवरों का भूख प्यास के मारे बुरा हाल है


Body:7:00 बजे सुबह जो लोग नौगछिया बाईपास पर थे उन्हें भागलपुर बाईपास पर पहुंचने में 3:00 बज गए 8 घंटे में महज 20 किलोमीटर की दूरी है लोग तय कर पा रहे हैं यह जाम भागलपुर के लिए रोजमर्रा के कहानी बन गई है दूरदराज से आने वाले लोग पहले पता कर लेते हैं की रास्ता जाम तो नहीं है तभी आने के लिए प्लानिंग करते हैं ।


Conclusion:विक्रमशिला पुल पर ओवरलोड की वजह से कई गाड़ियां पुल पर खराब हो जाती हैं जिसकी वजह से काफी लंबा जाम लग जाता है जिसे क्रेन से भी हटाना काफी मुश्किल है बहुत मुश्किल से प्रशासन की पहल पर पुलिस कर्मियों को भेजकर जाम हटाया जाता है लेकिन रोजमर्रा के तौर पर होने वाली इस जाम से लोग त्राहिमाम है ऐसे भी बाईपास बनने के बाद भारी गाड़ियों का आवागमन NH80 बाईपास पर काफी ज्यादा हो गया है।

बाइट: ट्रक ड्राइवर जाम में फंसा हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.