ETV Bharat / state

भागलपुर: डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद, लोगों ने बारातियों को पीटा

मक्खातकिया मोहल्ले के एक शादी में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ बैठे. घटना में गंभीर रूप से तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.

घायल युवक
घायल युवक
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 10:25 AM IST

भागलपुर: जिले के नवगछिया के मक्खातकिया मोहल्ले के एक शादी समारोह में डांस करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में स्थानीय लोगों ने बारातियों की जमकर धुनाई कर दी है. घटना में बारात पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इन घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: नालंदा: शादी समारोह में खाना को लेकर हुई मारपीट, एक अधेड़ की संदेहास्पद मौत

डांस करने को लेकर मारपीट
घटना में घायलों की पहचान कटिहार जिला निवासी लड़के का पिता मोहम्मद हाफिज, लड़के का सगा भाई सकील और लड़के का ममेरा भाई मोहम्मद सबीर है. घायल लोगों और बारात के पक्ष के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मक्खातकिया के मोहम्मद मुबारक की लड़की और कटिहार जिले के मोहम्मद हफीज के पुत्र मोहम्मद राजू की शादी होनी थी. निकाह संपन्न भी हो गया था. इसी बीच बारात के कुछ लड़के डांस करना चाह रहे थे. लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगे. उनका कहना था कि डीजे लड़के वाले लेकर नहीं आए हैं बल्कि डीजे लड़की वालों की तरफ से लगाया गया है. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता चला गया और स्थानीय लोगों ने मिलकर बारातियों की पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें: किसान भाइयों के लिए डेथ वारंट है कृषि कानून: बादल पत्रलेख

बरातियों की पिटाई
बारात में शामिल लोगों ने कहा कि लगभग 30 से 35 लोगों की पिटाई की गई लेकिन ज्यादातर लोगों को आंशिक चोटें आई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया जा रहा है. नवगछिया के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि मामला पुलिस के संज्ञान में है. लेकिन किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

भागलपुर: जिले के नवगछिया के मक्खातकिया मोहल्ले के एक शादी समारोह में डांस करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में स्थानीय लोगों ने बारातियों की जमकर धुनाई कर दी है. घटना में बारात पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इन घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: नालंदा: शादी समारोह में खाना को लेकर हुई मारपीट, एक अधेड़ की संदेहास्पद मौत

डांस करने को लेकर मारपीट
घटना में घायलों की पहचान कटिहार जिला निवासी लड़के का पिता मोहम्मद हाफिज, लड़के का सगा भाई सकील और लड़के का ममेरा भाई मोहम्मद सबीर है. घायल लोगों और बारात के पक्ष के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मक्खातकिया के मोहम्मद मुबारक की लड़की और कटिहार जिले के मोहम्मद हफीज के पुत्र मोहम्मद राजू की शादी होनी थी. निकाह संपन्न भी हो गया था. इसी बीच बारात के कुछ लड़के डांस करना चाह रहे थे. लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगे. उनका कहना था कि डीजे लड़के वाले लेकर नहीं आए हैं बल्कि डीजे लड़की वालों की तरफ से लगाया गया है. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता चला गया और स्थानीय लोगों ने मिलकर बारातियों की पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें: किसान भाइयों के लिए डेथ वारंट है कृषि कानून: बादल पत्रलेख

बरातियों की पिटाई
बारात में शामिल लोगों ने कहा कि लगभग 30 से 35 लोगों की पिटाई की गई लेकिन ज्यादातर लोगों को आंशिक चोटें आई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया जा रहा है. नवगछिया के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि मामला पुलिस के संज्ञान में है. लेकिन किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.