भागलपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जगदीशपुर टीओपी थाना क्षेत्र के अलीगंज के समीप 2 कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें - जमुई: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बांका की ओर से आ रही एक कार बाईपास पर चढ़ रहा था, तभी बाईपास से बांका की ओर उतर रही कार की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार सड़क से करीब 10 मीटर दूर गड्ढे में जा गिरी. वहीं, बांका की ओर से आ रही कार में बैठे आमोद चौधरी जबकि बाईपास से नीचे की ओर उतर रही गाड़ी में दिलीप अग्रवाल और सतीश अग्रवाल घायल हैं.
यह भी पढ़ें - भोजपुरः साइकिल सवार साला-बहनोई को ट्रक ने रौंदा, बहनोई की हुई मौत
तेज रफ्तार का कहर
आमोद चौधरी ने बताया कि बांका में उनका मित्र शराब के मामले में पकड़ा गया था. जिसका बेल कराने के लिए गया था, लौटने के क्रम में घटना घटी है. उन्होंने कहा कि एयर बैग खुलने के कारण सिर में चोट कम लगी है. दिलीप अग्रवाल और सतीश अग्रवाल किशनगंज के रहने वाले हैं. वहीं, जबकि अमोद चौधरी बांका धोरैया का रहने वाला है. पुलिस ने सभी घायलों के परिजनों इस घटना की सूचना दे दी है.