ETV Bharat / state

भागलपुर: पानी की बोतल में शराब की तस्करी, 2 महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार - Liquor Prohibition Law in Bihar

भागलपुर पुलिस ने 2 महिला समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग पानी की बोतल में शराब भरकर तस्करी करते थे. पुलिस ने बताया कि भागलपुर-गोड्डा ट्रेन से देसी महुआ शराब खरीद कर बिक्री के लिए भागलपुर लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर सभी को पकड़ा गया है.

भागलपुर में शराब के साथ 3 गिरफ्तार
भागलपुर में शराब के साथ 3 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 7:33 AM IST

भागलपुर: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में भागलपुर में शराब के साथ 3 गिरफ्तार (Three liquor smugglers arrested in Bhagalpur) किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऊपर वॉल पुट्टी अंदर 'रेड वाइन': भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद

पानी की बोतल में शराब: बताया जाता है कि भागलपुर-गोड्डा ट्रेन से देसी महुआ शराब खरीद कर बिक्री के लिए लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास टीओपी थाना के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर तीन तस्करों को पकड़ा गया है. खुटाहा हॉल्ट के पास से ट्रेन से उतरने के दौरान तीन शराब तस्कर पानी के प्लास्टिक की बोतल में 31 बोतल शराब भरकर अवैध तरीके से बेचने के ख्याल से भागलपुर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद

2 महिला समेत तीन शराब तस्कर गिरफ्तार: वहीं तीनों को अवैध देसी महुआ शराब जप्त करने के साथ पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. जिन तीन शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है, उसमें बनगांव खुटाहा की रहने वाली 45 वर्षीय महिला बुद्धू देवी, दूसरी महिला इसाकचक थाना क्षेत्र के बुड़िया काली स्थान की 50 वर्षीय पूनम देवी और खुटाहा का रहने वाला सुरेंद्र कुमार (20 वर्ष) शामिल है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में शराब तस्कर को 5 साल की सजा, भरना होगा एक लाख रुपए का जुर्माना

भागलपुर: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में भागलपुर में शराब के साथ 3 गिरफ्तार (Three liquor smugglers arrested in Bhagalpur) किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऊपर वॉल पुट्टी अंदर 'रेड वाइन': भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद

पानी की बोतल में शराब: बताया जाता है कि भागलपुर-गोड्डा ट्रेन से देसी महुआ शराब खरीद कर बिक्री के लिए लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास टीओपी थाना के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर तीन तस्करों को पकड़ा गया है. खुटाहा हॉल्ट के पास से ट्रेन से उतरने के दौरान तीन शराब तस्कर पानी के प्लास्टिक की बोतल में 31 बोतल शराब भरकर अवैध तरीके से बेचने के ख्याल से भागलपुर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद

2 महिला समेत तीन शराब तस्कर गिरफ्तार: वहीं तीनों को अवैध देसी महुआ शराब जप्त करने के साथ पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. जिन तीन शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है, उसमें बनगांव खुटाहा की रहने वाली 45 वर्षीय महिला बुद्धू देवी, दूसरी महिला इसाकचक थाना क्षेत्र के बुड़िया काली स्थान की 50 वर्षीय पूनम देवी और खुटाहा का रहने वाला सुरेंद्र कुमार (20 वर्ष) शामिल है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में शराब तस्कर को 5 साल की सजा, भरना होगा एक लाख रुपए का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.